राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#RU छात्र संघ चुनाव 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी पर पूजा वर्मा का कब्जा, अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीतीं - छात्र संघ चुनाव 2019

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों और संस्कृत विश्वविद्यालयों में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान हो चुका है. ऐसे में वोटर्स ने छात्र संघ पदाधिकारियों का चुनाव कर फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया है. बुधवार को मतपेटियां खुलने के साथ ही शुरुआती परिणाम भी आने लगे हैं.

छात्र संघ चुनाव 2019 rusu-result-live-2019

By

Published : Aug 28, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 4:33 PM IST

जयपुर

निर्दलीय पूजा वर्मा बनीं राजस्थान यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष
लगातार चौथी बार निर्दलीय को मिली जीत
एनएसयूआई से बागी होकर लड़ा था चुनाव
एनएसयूआई के उत्तम चौधरी और एबीवीपी के अमित गढ़वाल से था कड़ा मुकाबला
मतगणना में बागी पूजा वर्मा पहले ही बना ली थी बढ़त
महासचिव पद पर महावीर गुर्जर (NSUI)
उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीणा (NSUI)
संयुक्त सचिव पद पर किरण मीणा (abvp)

बीकानेर-
MGS विवि में परिणाम घोषित होने में लग रही देरी
तीन घण्टे में नहीं हो पाई मतगणना
महज 754 वोटों की गिनती नही हो पाई अब तक
अध्यक्ष पद को लेकर दोबारा शुरू हुई काउंटिंग
राजस्थान कॉलेज में संयुक्त सचिव पद पर भी अजय कुमार रैगर ने की रिकाउंटिंग की अपील
अशोक कुमार के 313 और अजय कुमार रैगर के 268 वोट
अजमेर दयानंद कॉलेज में निर्दलीय पैनल की जीत

बीकानेर-
MGS विवि का परिणाम
श्रवण जाखड़ अध्यक्ष
10 वोटों से हुए विजयी रिकॉउंटिंग में जीते
राजस्थान कॉलेज में रिकाउंटिंग का काम हुआ पूरा-
अध्यक्ष और संयुक्त सचिव दोनों पदों पर पूर्व निर्णय बरकरार
अध्यक्ष पद पर रोशन लाल मीणा
उपाध्यक्ष पद पर नितेश चौधरी
महासचिव पद पर मयंक यादव और संयुक्त सचिव पद पर अशोक कुमार मीणा ने दर्ज की जीत कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राचार्य ने विजेता छात्र पैनल को दिलाई शपथ
बाड़मेर-
PG महाविधालय में NSUI का पलड़ा भारी
अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सयुंक्त सचिव पर जमाया कब्जा
वहीं ABVP को एक पद पर जताना पड़ा संतोष
महासचिव पद पर विनय ठक्कर हुए विजय
सिरोही-
महिला कॉलेज का परिणाम घोषित
निर्दलीय प्रत्याक्षी नेहल गोयल ने मारी बाजी
उपाध्यक्ष पद व महासचिव पद पर एबीवीपी ने की जीत दर्ज
संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने की जीत दर्ज
राजस्थान कॉलेज में संयुक्त सचिव पद पर भी अजय कुमार रैगर ने की रिकाउंटिंग की अपील
अशोक कुमार के 313 और अजय कुमार रैगर के 268 वोट
महारानी कॉलेज में प्रत्याशियों ने दिया धरना-
अध्यक्ष पद प्रत्याशी तबस्सुम बानो के साथ अलग-अलग प्रत्याशी बैठी धरने पर
मीडिया के सामने रिकाउंटिंग की की जा रही है मांग
बांसवाड़ा-
गनोड़ा महाविद्यालय के बाद जिला मुख्यालय स्थित कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आया सामने. यहां एनएसयूआई अपने सहयोगी sc-st छात्र संगठन के साथ चारों ही पदों पर विजय रही. गनोड़ा महाविद्यालय में बीटीपी की छात्र इकाई भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा का कब्जा. बॉयज कॉलेज में 2:30 बजे तक घोषित किया जा सकता है परिणाम.
जयपुर-
महारानी कॉलेज के बाहर हंगामा
अध्यक्ष पद प्रत्याशी तपस्वी बानो के समर्थन कर रहे प्रदर्शन
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
रिकाउंटिंग की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
कोटा-
एबीवीपी ने फहराया जेडीबी कॉलेज में परचम
जेडीबी के तीनों आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज में जीते उम्मीदवार
आर्ट्स में प्रेरणा जायसवाल बनी अध्यक्ष
साइंस में रंजना जांगिड़ जीती
कॉमर्स में प्राची शर्मा ने जीत दर्ज की
मेडिकल कॉलेज से अध्यक्ष पद पर सुशील कुड़ी ने दर्ज की जीत

Last Updated : Aug 28, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details