राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Police constable Bharti : पेपर लीक के बाद सरकार सख्त, कर्मचारी चयन बोर्ड कराएगा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा..दो पेपर देने होंगे - Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले जहां राजस्थान पुलिस आयोजित करवाती थी. अब नए पैटर्न के माध्यम से कर्मचारी चयन बोर्ड इसे आयोजित करवाएगा. प्रदेश में बढ़ती पेपर आउट की घटनाओं को देखते हुए इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई. अब अभ्यर्थियों को दो परीक्षा देनी होगी. पहली समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Police constable bharti now by CET) और उसके बाद मुख्य परीक्षा.

RSMSSB to conduct Rajasthan Police Constable exams
पेपर लीक के बाद सरकार सख्त, कांस्टेबल पेपर भी अब CET में शामिल

By

Published : May 25, 2022, 4:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े स्तर पर पेपर आउट की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया था. जिसको देखते हुए सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहली समान पात्रता परीक्षा (CET) और उसके बाद मुख्य परीक्षा. इसका जिम्मा अब राजस्थान पुलिस के पास नहीं बल्कि कर्मचारी चयन बोर्ड के पास (RSMSSB to conduct Rajasthan Police Constable exams) रहेगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर स्कूल से आउट हो गया था, जिसको देखते हुए अब कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा राजस्थान पुलिस नहीं करवाएगी. इसकी जिम्मेदारी कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection) को दी गई है. आपको बता दें राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ती पेपर आउट की घटनाओं को देखते हुए सीईटी की नई अधिसूचना जारी की जिसमें कुछ परीक्षाओं को सीईटी से बाहर किया गया और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को सीईटी में शामिल किया गया. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सीईटी की पात्रता लेनी होगी. सीईटी का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा. जिसमें भर्ती के पदों में 15 गुना अभ्यार्थियों को पास किया जाएगा.

पढ़ें:CET rules in Rajasthan : राजस्थान में समान भर्तियों के लिए होगी एक पात्रता परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें ये नियम

सीनियर सेकेंडरी स्तर की भर्तियों में लैब इंचार्ज, पंचायती राज, एलडीसी भर्ती सीईटी से बाहर हो गई हैं. स्नातक स्तरीय भर्तियों में टैक्स असिस्टेंट, उद्योग अधिकारी, उद्योग निरीक्षक, प्रबंध उद्योग, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर, कोर्डिनेटर सुपरविजन, राजस्व पटवारी, बीडीओ भर्ती को सीईटी से बाहर कर दिया गया है. वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्तर की वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, सचिवालय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, अधीनस्थ कार्यालय के लिपिक वर्गीय सेवा की कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिक वर्गीय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, आबकारी अधिनस्थ सेवा के जमादार ग्रेड द्वितीय, और पुलिस सेवा के कांस्टेबल के पद पर सीईटी के जरिए भर्ती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details