जयपुर.शहर में कोई भूखा ना रहे इस सोच के साथ स्वयंसेवी संस्था रक्षा जीवन सोसायटी के माध्यम से रोटी बैंक शहर के जेके लोन अस्पताल, गोपालपुरा बाईपास सहित अन्य जगहों पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रही है. रोटी बैंक लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आश्रितों की मदद में जुटा है.
इस दौरान संस्था के लोग जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और उन्हें संयम बनाए रखने की हिदायत भी दे रहा है. साथ ही भीड़-भाड़ नहीं लगाने और घर पर रहने के लिए भी अपील कर रहा है. इस मौके पर अध्यक्ष राखी शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी गरीबों को खाना खिलाया.