जयपुर. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन की सरगर्मी के बीच शासन सचिवालय जयपुर में नए मंत्रियों के लिए कमरे तैयार कर लिए गए है. सचिवालय में नए मंत्रियों के स्टाफ को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. मंत्रालियक भवन में गहमागहमी बढ़ गई है. तैयारियों को लेकर सचिवालय के अधिकारी जुटे हुए है. फर्नीचर और अन्य साज सज्जा के सामान के साथ 13 कमरे नए मंत्रियों के लिए तैयार कर लिए गए है. अब सचिवालय प्रशासन को नए मंत्रियों की लिस्ट का इंतजार है. राज्य के मोटर गैराज विभाग ने भी नए मंत्रियों के लिए नई गाड़िया तैयार कर ली है.
कैबिनेट पुनर्गठन में कितने मंत्री बनेंगे. इसकी तस्वीर साफ नहीं है. लेकिन विभागीय अमला नये मंत्रियों के स्वागत की तैयारियों में लग गया है. राजभवन में जहां शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हो रही है. वहीं सचिवालय में नए मंत्रियों के लिए कमरे तैयार की जा रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सचिवालय की मेन बिल्डिंग और मंत्रालय भवन में लंबे समय से बंद पड़े कमरों के साफ-सफाई और रंग रोगन का काम शुरू कर दिया है. जिससे कोई भी नया मंत्री आए तो उन्हें किसी तरह की कोई खामी या नजर नहीं आए.
पढ़ें.जयपुर सचिवालय में बाइक चोरी की बढ़ती घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, टोकन सिस्टम किया लागू