जयपुर.राजधानी में एक भीषण सड़़क हादसा देखने को मिला. जिलेके चाकसू में NH-12 बायपास कट के घुमाव पर (Road Accident on NH-12 Bypass) एक बजरी भरी ट्रेलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत (Heavy Collision Between Trailer and Truck) हो गई.
ट्रेलर जलकर हुआ राख :हादसा इतना भयानक था कि भिड़ंत के बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई. जिससे पुरा ट्रेलर जलकर राख हो गया. वहीं हादसे के बाद NH-12 पर जाम लग गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची शिवदासपुरा पुलिस और चाकसू की दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक ट्रेलर आग में जलकर पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो चुका था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.