राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

टिड्डी के प्रकोप से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों से दो दिन में गिरदावरी रिपोर्ट मांगी है. ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके. राजस्व मंत्री ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.

compensation to farmers, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

By

Published : Jan 14, 2020, 4:49 PM IST

जयपुर:पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी के प्रकोप से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश में टिड्डी प्रभावित 6 जिलों के कलेक्टर को गिरदावरी रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए हैं. ताकि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके.

किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 जिलों के जिला कलेक्टर के साथ में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा की. इस दौरान हरीश चौधरी ने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों को लेकर गंभीर है. जिस तरीके से पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों की फसल नष्ट हुई है. उससे किसानों को राहत देने के लिए सरकार उन्हें जल्द मुआवजा देगी.

पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन

ऐसे में सभी जिला कलेक्टर अपने अपने क्षेत्र के तहसीलदार और पटवारी को अगले 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट का कार्य पूर्ण करके रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुआवजे के लिए फाइल राज्य निर्वाचन आयोग के पास अनुमति के लिए भेजी गई है. जहां से अनुमति मिलने के साथ ही सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों बीकानेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर के करीब 700 गांवों में टिड्डी के प्रकोप से किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई थी. टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरा किया था और शनिवार सीएम अशोक गहलोत ने सीएमओ में उच्च स्तरीय बैठक कर टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए थे. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद विभाग भी पूरी तरह से हरकत में आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details