जयपुर.राजधानी जयपुर में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. बेहतर कार्य करने और ऑनलाइन डायरी समय पर काटने के लिए ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण को डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने सम्मानित किया है. बद्रीनारायण नॉर्थ जिले के सभी जांच अधिकारियों में प्रथम स्थान पर रहे हैं.
पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सीसीटीएनएस के एनालिटिक्स डैशबोर्ड टूल के अवलोकन अनुसार जयपुर जिला नॉर्थ में वर्ष 2020 में सीसीटीएनएस में दर्ज प्रकरणों की केस डायरी सबसे कम समय में सबमिट की गई है, जो कि काफी सराहनीय कार्य है. इस कार्य के लिए हौसला अफजाई करने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.
पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी
ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें 151 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, गलता गेट थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल द्वितीय स्थान पर रहे, जिन्हें 101 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. सुभाष चौक थाने के हेड कांस्टेबल दुलीचंद तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें 51 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में इन पुलिसकर्मियों ने सबसे कम समय में ऑनलाइन डायरी समय पर काटने का काम किया है.