राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट लेवल-2 की परीक्षा संपन्न, देर से सेंटर पहुंचने पर कई नहीं दे सके इम्तेहान...अभ्यर्थी बोले- सिलेबस से ही पूछे गए प्रश्न - Jaipur latest news

रीट लेवल-2 की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से (reet level 2 exam completed) संपन्न हुई. अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र सरल बताया और कहा कि कुछ भी आउट ऑफ कोर्स नहीं पूछ गया था. वहीं देर से पहुंचने पर कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए.

reet level 2 exam completed
रीट लेवल-2 की परीक्षा संपन्न

By

Published : Jul 23, 2022, 8:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके (reet level 2 exam completed) से संपन्न हुई. द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई. हालांकि इस बार समय की पाबंदी को लेकर प्रशासन काफी सख्त दिखाई दिया और कई अभ्यर्थी सेंटर पर लेट पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए. कुछ के एडमिट कार्ड में सेंटर एड्रेस गलत होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने लेवल-2 को थोड़ा आसान बताया. अभ्यार्थियों ने कहा कि जो पढ़ाई की उससे संबंधित ही प्रश्न पूछे गए और आउट ऑफ सिलेबस से जुड़ा कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया. हालांकि इस बार रीट भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र नहीं देने से उनको 'आंसर की' जारी होने तक अपना एसेसमेंट करने के लिए इंतजार करना होगा. परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया.

रीट लेवल-2 की परीक्षा संपन्न

पढ़ें.REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न

अब 24 जुलाई को तृतीय पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12:30 बजे तक होगी और चतुर्थ पारी में दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं. परीक्षा के पहले दिन यह देखने को मिला कि काफी अभ्यर्थी लेट होने के कारण परीक्षा से वंचित रहे ऐसे में प्रशासन ने सख्त तौर पर कहा है कि अभ्यर्थियों को जो समय दिया गया है उसे एक घंटा पहले उन्हें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. इसके अलावा शनिवार को दिनभर बारिश के कारण भी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details