जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके (reet level 2 exam completed) से संपन्न हुई. द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई. हालांकि इस बार समय की पाबंदी को लेकर प्रशासन काफी सख्त दिखाई दिया और कई अभ्यर्थी सेंटर पर लेट पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए. कुछ के एडमिट कार्ड में सेंटर एड्रेस गलत होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने लेवल-2 को थोड़ा आसान बताया. अभ्यार्थियों ने कहा कि जो पढ़ाई की उससे संबंधित ही प्रश्न पूछे गए और आउट ऑफ सिलेबस से जुड़ा कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया. हालांकि इस बार रीट भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र नहीं देने से उनको 'आंसर की' जारी होने तक अपना एसेसमेंट करने के लिए इंतजार करना होगा. परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया.