राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: मेट्रो के काम के चलते बड़ी चौपड़ में सीरियल बम ब्लास्ट के निशां हो गए सफा...लेकिन लोगों के जहन में अभी भी जिंदा - Special court of Bomb blast cases

13 मई 2008 को राजधानी जयपुर में एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिनमें कई लोगों की मौत हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 11 साल बाद बुधवार को अदालत फैसला सुनाएगी. ऐसे ेमं एक जगह बड़ी चौपड़ थी. जहां पर गणेश मंदिर के पास बम ब्लास्ट हुआ था. जहां पर 5 लोगों की मौत हुई थी और करीब इतने ही लोग घायल हुए थे. ऐसे में अब फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है तो ईटीवी भारत ने बाजार में व्यापारियों से बात की.

reaction on serial bomb blast, Jaipur Bomb Blast
अभी भी लोगों के जहन में जिंदा है सीरियल बम ब्लास्ट

By

Published : Dec 17, 2019, 8:07 PM IST

जयपुर. ईटीवी भारत की टीम ने बड़ी चौपड़ पर पहुंच कर बम ब्लास्ट वाली जगह का जायजा लिया. मेट्रो के काम के साथ-साथ बम ब्लास्ट के निशान भी अब चले गए है, लेकिन लोगों के दिलों में अभी भी वो निशान बाकी है. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया की 13 मई 2008 काफी भयावह थी, अचानक धमाका हुआ और भगदड़ मच गई.

अभी भी लोगों के जहन में जिंदा है सीरियल बम ब्लास्ट

पढ़ें- CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बम ब्लास्ट करने वाले आतंकियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए, ऐसे लोगों को तो फांसी की सजा होनी ही चाहिए. बता दें कि बड़ी चौपड़ इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. 13 मई 2008 मंगलवार की शाम को अचानक हुए एक के बाद एक हुए सीरियल बम ब्लास्ट से हड़कंप सा मच गया था. जिसमें 72 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

आपको बता दें कि वर्ष 2008 मई 13 तारीख शाम को जयपुर में एक के बाद एक 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे, जबकि एक जिंदा बम पुलिस प्रशासन की ओर से निष्क्रिय किया गया था. हालांकी बम धमाकों से जुड़े तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है, लेकिन 5 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. अब18 दिसम्बर का दिन जयपुर बम धमाकों के पीड़ितों के लिए न्याय का दिन होगा. 18 दिसंबर बुधवार को अदालत पांच आरोपियों पर फैसला सुनाएगी. जिसको लेकर लोगों को न्याय की उम्मीद है.

पढ़ें- 8 धमाकों से 2008 में दहल उठा था जयपुर, पीड़ितों व परिजनों को अब इंसाफ की आस

इस तरह से हुआ था सीरियल ब्लास्ट, 8 धमाकों में 72 लोगों की मौत

  • 1. पहला बम ब्लास्ट खंदा माणक चौक, हवा महल के सामने शाम करीब 7:20 बजे हुआ. इसमें 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे.
  • 2. दूसरा बम ब्लास्ट त्रिपोलिया बाजार स्थित बड़ी चौपड़ के समीप मनिहारों के कंधे में ताला चाबी वालों की दुकान के पास शाम 7:25 बजे हुआ. यह ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था, कि इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 लोग घायल हो गए.
  • 3. तीसरा बम ब्लास्ट शाम करीब 7:30 बजे छोटी चौपड़ पर कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग में हुआ. इसमें 2 पुलिसकर्मी सहित 7 जनों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे.
  • 4. चौथा बम ब्लास्ट दुकान नंबर 346 के सामने त्रिपोलिया बाजार में शाम 7:30 बजे हुआ इसमें पांच जनों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हुए.
  • 5. पांचवा बम ब्लास्ट चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग स्टैंड पर शाम 7:30 बजे हुआ. इसमें सबसे ज्यादा 25 लोगों की मौत हो गई.जबकि 49 लोग घायल हो गए. इनमें दुकानदार, ग्राहक, भिखारी और राहगीर इसकी चपेट में आ गए.
  • 6. छठा बम ब्लास्ट जोहरी बाजार में तितलियों के रास्ते की कॉर्नर पर नेशनल हैंडलूम के सामने शाम करीब 7:30 बजे हुआ. इसमें 8 जनों की मौत हो गई जबकि 19 जने घायल हो गए.
  • 7. सातवां शाम ठीक 7:35 बजे छोटी चौपड़ पर फूलों के खंदे में न्यू प्रकाश ज्वेलर्स शॉप के सामने हुआ. इसमें दो जनों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए थे.
  • 8. आठवां बम ब्लास्ट जोहरी बाजार में सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर शाम 7:36 बजे हुआ. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए थे.
  • 9. हालांकि नोवे ब्लास्ट की कोशिश दुकान नंबर 17 के सामने चांदपुर बाजार में एक गेस्ट हाउस के बाहर जिसमें रात 9:00 बजे का टाइमर सेट था. लेकिन 15 मिनट पहले ही बम स्क्वायड टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया. जिसके चलते कई लोगों की ओर जाने बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details