राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस के 5 सवाल, सुरजेवाला बोले- क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री - Congress asked five questions

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना में हुई झड़प और उसमें शहीद हुए भारतीय जवानों के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री चुप क्यों हैं, असल में क्या हुआ है.

Army soldiers martyred in eastern Ladakh, Congress asked five questions
सीमा विवाद पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछे 5 सवाल

By

Published : Jun 16, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:06 PM IST

जयपुर.भारत और चीन की सेना में हुई मुठभेड़ और उसमें भारतीय सैनिकों के शहीद होने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 5 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरा देश इस घटना के बाद क्षुब्ध है और पूरे देश में रोष है. उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर भारत के अंदर तथाकथित तौर पर चीन की सेना ने हमारे उच्च सेना अधिकारियों और बहादुर जवानों को हताहत किया है.

भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस ने पूछे 5 सवाल

उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री चुप क्यों हैं, असल में हुआ क्या है. इस मामले में कांग्रेस की ओर से 5 सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला सवाल यह है कि क्या गलवान वैली लद्दाख में चीनी सेना की ओर से हमला बोल कर हमारे जवानों को हताहत किया गया है. अगर ऐसा है तो फिर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी है. वह देश से यह बात साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं.

पढ़ें-चीन-भारत तनाव पर विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत का रवैया स्पष्ट, सारे काम एलएसी के अंदर

दूसरा सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई 2020 से लगातार यह खबरें आ रही है कि लद्दाख में तीन जगह चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा कर लिया है. लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री इस मामले में सार्वजनिक तौर पर बोलने से इंकार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री आकर यह जवाब दें कि क्या चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अगर ऐसा हुआ है तो भी और ऐसा नहीं हुआ है तो भी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सामने आकर जवाब दें.

वहीं, तीसरा सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारे सैनिक सोमवार रात को ही वीरगति को प्राप्त हुए, तो फिर मंगलवार को दोपहर में इस मामले को सार्वजनिक क्यों किया गया. चौथा सवाल कांग्रेस की ओर से उन्होंने किया कि गलवान वैली में चीन अपनी सेना पीछे हटा कर लाइन ऑफ एक्चुअल पोजीशन पर जा रही थी तो फिर हमारी सेनाओं से झड़प होने का क्या कारण हुआ. क्या कारण था जो हमारी सेना के अधिकारी और सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए.

पढ़ें-डिप्टी CM सचिन पायलट ने जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले- इस मामले को गंभीरता से ले भारत सरकार

इसके साथ ही आखिरी और पांचवा सवाल करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश को यह भी बताएं कि ऐसे समय में जब राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी भूभाग की अखंडता दोनों को चीन की ओर से चुनौती दी जा रही है, तो इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकार की रणनीति क्या है. सुरजेवाला ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर 130 करोड़ लोग एक हैं. लेकिन सरकारें खास तौर पर चुनी हुई सरकारें गोपनीयता और सीक्रेसी के आधार पर नहीं चल सकती. इसलिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को सामने आकर देश को पूरी बात सच्चाई बतानी होगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details