जयपुर.आरसीए चुनाव को लेकर रस्साकस्सी लगातार जारी है. अब डूडी समर्थकों ने सीधा सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नामांकन के आखिरी दिन रामेश्वर डूडी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि आरसीए चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग किया गया और 3 जिला संघों को गलत तरीके से बाहर किया गया.
आरसीए चुनाव में बढ़ी तकरार पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता ने कहा कि गहलोत सरकार ने जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है, इसका जवाब जनता देगी. वैभव गहलोत के निर्वाचन को लेकर भी डूडी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत धृतराष्ट्र की तरह पुत्र मोह में 'अंधे' हो चुके हैं.
पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: प्रदेश की 1478 ग्राम पंचायतों में कोई पशु चिकित्सालय नहीं, इलाज के लिए दर-दर भटकते हैं पशुपालक
रामेश्वर डूडी ने चुनाव अधिकारी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिस तरह से रात 2:30 बजे वोटर लिस्ट जारी की गई है, वह संदेह के घेरे में है. जिस तरह से नागौर जिला क्रिकेट संघ को डिस एफिलेटेड किया गया है उससे पता चलता है कि सीपी जोशी को हार का डर सता रहा था. उन्होंने कहा कि हम तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक डिस एफिलेटेड की गई संस्थाओं को वापस से सम्मिलित नहीं किया जाता. बता दें कि हनुमान बेनीवाल के फेसबुक पेज पर आए एक पोस्ट के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया था.