जयपुर. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का श्रेय भले ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिया जा रहा है, लेकिन इस योजना के प्रमुख शिल्पकारों में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और संघनिष्ठ नेता राम माधव की अहम भूमिका रही है. माधव के मुताबिक पीओके और अक्साई चीन भी अखंड भारत का हिस्सा है और अनुकूल परिस्थितियां बनने पर यह भी भारत में पूर्णतया आ जाएगा.
पीओके और अक्साई चीन पर नजरें पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
वहीं, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द प्रशस्त होने की बात राममाधव ने कही. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है. केंद्र में मोदी सरकार बनने के साथ ही सबसे पहले तीन तलाक को खत्म किया गया तो उसके बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के का वादा भी पूरा हुआ.
हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव अब जम्मू-कश्मीर का भारत में भावनात्मक व सम्पूर्ण विलय मानते हैं. जयपुर आए राम माधव के अनुसार संवैधानिक रूप से भले ही सालों पहले जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बन चुका हो, लेकिन भावनात्मक रूप से अब इस का भारत में विलय हुआ है. राम माधव ने इशारों ही इशारों में यह भी कह डाला कि अब सरकार की नजरें पीओके और अक्साई चीन पर है, क्योंकि अखंड भारत में जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था.
पढ़ें: सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा
तीन तलाक और धारा 370 हटाने की अपने वादा पूरा करने के बाद अब भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा करने पर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की नजरें हैं. राम माधव के अनुसार कोर्ट में इस मामले को लेकर हियरिंग चल रही है और जल्द ही राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होगा.
पूर्व सीएम की नजरबंदी पर बोले राम माधव, कहा- पॉलीटिकल डिटेशन एक सामान्य बात
वहीं जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के दौरान वहां के पूर्व मुख्यमंत्रियों को पुलिस द्वारा नजर बंद करके रखना भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री की नजरों में सियासत में एक सामान्य सी बात है. राम माधव के अनुसार इस तरह के मामले में पॉलीटिकल डिटेशन एक सामान्य बात है. वहीं समान नागरिक संहिता को लेकर भी राम माधव ने अपना रुख साफ किया और कहा पार्टी और सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है.