राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajya Sabha elections: कांग्रेस की बाड़ेबंदी में 126 में से 105 विधायक पहुंचे, एक को छोड़ सभी निर्दलीय शामिल, 6 कांग्रेसी विधायक बीमार - Rajya Sabha elections

राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी की है. इसमें अब तक 126 में से 105 विधायक पहुंच चुके (MLAs who have reached in Congress Political fencing) हैं. 13 निर्दलीयों में से केवल एक नहीं पहुंचा है. वहीं कांग्रेस के 6 विधायक बीमार बताए जाते हैं. पार्टी से नाराज चल रहे ​अधिकतर विधायक बाड़ेबंदी में पहुंच गए हैं.

MLAs who have reached in Congress Political fencing and those who are still awaited
कांग्रेस की बाड़ाबंदी में 126 में से 105 विधायक पहुंचे, एक को छोड़ सभी निर्दलीय शामिल, 6 कांग्रेसी विधायक बीमार

By

Published : Jun 6, 2022, 9:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपने विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास कर रही है. इसके तहत की गई बाड़ेबंदी में अभी तक 105 विधायक पहुंच चुके हैं. इनमें 13 निर्दलीयों में से 12 विधायक शामिल हैं. कांग्रेस के 6 विधायक बीमार होने के चलते नहीं पहुंचे (Congress MLAs who not attending political fencing) हैं.

वहीं नाराज बताए जा रहे G-6 मंत्री राजेंद्र गुड्डा, वाजिब अली, लाखन मीणा, संदीप यादव, गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा को मुख्यमंत्री ने साध लिया है. नाराज बताए जा रहे राजेंद्र बिधूड़ी और दिव्या मदेरणा भी कांग्रेस कैंप में उदयपुर पहुंच गए हैं. तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी को निर्दलीय और सहयोगी दलों के वोट की भी आवश्यकता होगी. 3 सीट जीतने के लिए कांग्रेस को 123 मतों की आवश्यकता है. यदि कांग्रेस पहले और दूसरी वरीयता वाले प्रत्याशियों के लिए एक-एक वोट अतिरिक्त रखती है, तो उसे सभी के मतों की आवश्यकता होगी.

पढ़ें:Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी -खाचरियावास

देखने में लगता है कि मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस ने सभी विधायकों को अपने साथ ले लिया है. लेकिन असल चुनौती गहलोत के सामने बीटीपी के दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद, माकपा के दो विधायक बलवान पूनिया और गिरधारी महिया, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव और कांग्रेस के बीमार विधायक बने हुए हैं. कांग्रेस विधायकों की बात करें तो वेद सोलंकी, भंवर लाल शर्मा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, परसराम मोरदिया, जोहरी लाल मीणा और मुरारी लाल मीणा की बीमारी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. हालांकि बाकी विधायक तो मतदान करने में सक्षम हैं, लेकिन इनमें भी भंवर लाल शर्मा की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है. ऐसे में कांग्रेस इन बीमार विधायकों से कैसे मतदान करवाती है, यह देखने वाली बात होगी. वहीं कांग्रेस के 7 विधायक और मंत्री भी अभी उदयपुर नहीं पहुंचे हैं.

पढ़ें:Rajya Sabha Election: डर हमें नहीं कांग्रेस को है जो उदयपुर गए हैं, असंतोष का लावा जरूर फूटेगा-कटारिया

  • 7 कांग्रेस विधायक जो अब तक नही पहुंचे: रघु शर्मा, हरीश चौधरी, भरत सिंह, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीना, दयाराम परमार
  • 6 कांग्रेस विधायक जो बीमार होने के चलते नहीं पहुंचे: वेद सोलंकी, भंवर लाल शर्मा, परसराम मोरदिया, दीपेंद्र सिंह शेखावत, मुरारी लाल, जोहरी लाल मीणा
  • 2 बीटीपी के विधायक सरकार से कर रहे हैं मांग:राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर
  • 2 माकपा विधायक अभी तय नहीं कर सके किसे समर्थन दें: बलवान पुनिया ओर गिरधारी मैया
  • 1 निर्दलीय विधायक बलजीत यादव नाराज
  • स्पीकर सीपी जोशी संवैधानिक पद के चलते नहीं जा सकते कांग्रेस कैंप में.
  • सचिन पायलट बाड़ेबंदी में एक बार उदयपुर जाकर दिल्ली चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details