राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजीव गांधी के सम्मान में सेवा दल मैदान में...राजस्थान से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली - Rajiv Gandhi birth anniversary

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की शुक्रवार 20 अगस्त को जयंती है. राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस पार्टी हर प्रदेश में कार्यक्रम करती है, लेकिन इस बार जबसे केंद्र की मोदी सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का निर्णय लिया है, उसके बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर आक्रामक हो गई है.

Rajasthan Pradesh Congress Sevadal
राजस्थान से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली

By

Published : Aug 19, 2021, 5:01 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार ने जब से खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का निर्णय लिया है, उसके बाद से कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर जुबानी हमले कर रही है. इसी के चलते अब कांग्रेस सेवा दल की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय से राजीव गांधी के स्मृति स्थल वीरभूमि तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

सेवा दल की ओर से निकाली जाने वाली इस यात्रा को "राजीव गांधी के सम्मान में सेवा दल मैदान में लोकतंत्र बचाओ तिरंगा यात्रा" नाम दिया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए राजस्थान सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में राजस्थान से भी हजारों की तादाद में सेवा दल कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए हैं.

राजीव गांधी के सम्मान में सेवा दल मैदान में...

दिल्ली जाकर कांग्रेस के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगी कार्यकारिणी में प्राथमिकता : राजस्थान से हजारों की तादाद में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं और सेवा दल की ओर से भी राजस्थान के नेताओं को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने को कहा गया है. यही कारण है कि राजस्थान सेवा दल ने अब तक अपनी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की है, क्योंकि कार्यकारिणी को अंतिम रूप देने में दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में नेताओं की सक्रियता को एक पैमाना माना जाएगा और जो नेता जितने ज्यादा कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं को लेकर दिल्ली पहुंचेगा, उसे कार्यकारिणी में प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, सेवा दल की कार्यकारिणी लगभग तैयार है, लेकिन दिल्ली में होने वाले सेवादल के पैदल मार्च के बाद ही उस कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.

हेम सिंह को सेवादल प्रदेश अध्यक्ष बने हुए एक साल से ज्यादा का समय बीता, लेकिन कार्यकारिणी का अब भी इंतजार : राजस्थान में हुए राजनीतिक उठापटक के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष को भी बदल दिया गया. गोविंद डोटासरा को जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो हेम सिंह शेखावत को भी राजस्थान सेवा दल की कमान सौंपी गई, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक राजस्थान कांग्रेस सेवा दल अपनी कार्यकारिणी घोषित नहीं कर सका है.

पढ़ें :जमानत याचिका में फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला, आसाराम हुआ गिरफ्तार...जानिये क्या है पूरा माजरा

हालांकि, कार्यकारिणी को लेकर एक्सरसाइज पूरी कर ली गई है और इस बार कार्यकारिणी में पढ़े-लिखे कांग्रेस सेवादल के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही मौका उसमें दिया जाएगा. लेकिन कार्यकारिणी को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में होने वाले कांग्रेस सेवा दल के पैदल मार्च के सफल आयोजन का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details