जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट सत्र (Rajasthan budget session 2022) का दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा. भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore remark on Rajasthan budget session) ने इसकी ओर इशारा पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा कि वे रीट मामले को लेकर प्रश्न काल से ही सदन नहीं चलने देंगे. वहीं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने इसे देश का बड़ा घोटाला करार दिया.
दूसरी ओर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने विपक्ष के इस रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया. कहा कि रीट के मामले में कल ही सब नेताओं से बात हो चुकी है, इसके बावजूद भी यदि विपक्ष ने तय कर लिया है तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
पूनिया बोले: मीडिया से रूबरू सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश का रीट पेपर लीक देश की सबसे बड़ी धांधली है और इनका गिनीज बुक में नाम होना चाहिए. विधायक दल की बैठक में भी तय किया गया था कि रीट की जांच सीबीआई (Poonia Demanded CBI inquary for REET Paper leak case) से कराने की मांग विधानसभा में रखी जाएगी. गहलोत सरकार की ओर से की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया.
रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग: विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए क्योंकि इसमें सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोग भी शामिल हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन लोगों की जांच एसओजी नहीं कर पाएगी.