जयपुर. कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण में जल्द ही फैसला लिए जाने की मांग को लेकर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा सचिव प्रवीण माथुर को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए यह आग्रह किया गया है कि इस प्रकरण के निस्तारण नहीं होने के कारण विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति की बैठक आहूत नहीं हो पा रही है और न इस समिति का सभापति बनाने के लिए हेमाराम से सहमति ही ली गई थी.
राजेंद्र राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा है कि हेमाराम चौधरी की ओर से इस्तीफा भेजे 65 दिन से अधिक का समय हो चुका है और अब अनलॉक भी हो गया है. ऐसे में आग्रह है कि हेमाराम चौधरी की ओऱ से विधानसभा अध्यक्ष को राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के संबंध में भेजे गए पत्र को स्वीकार करने या अस्वीकार किए जाने का निर्णय लिया जाए ताकि विधानसभा के अन्य महत्वपूर्ण राजकीय उपक्रम समिति की बैठक आहूत की जा सके और जनहित में समिति से संबंधित कार्यों का सुचारू रूप से काम हो सके.