राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाचरियावास की पायलट से मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा के बदले सुर, जानिए क्या-क्या बोल गए - Gudha on meeting of Khachariyawas and Pilot

सचिन पायलट और प्रता​प सिंह खाचरियावास की मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा के सुर बदले नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले गब्बर और अमरीश पुरी नामों से खाचरियावास को संबोधित करने वाले गुढ़ा अब उन्हें मिलनसार बता रहे (Rajendra Gudha praised Khachariyawas) हैं. उन्होंने कहा कि खाचरियावास हमेशा दिल से पायलट के साथ हैं.

Rajendra Gudha praised Khachariyawas, says he is always with Sachin Pilot
खाचरियावास की पायलट से मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा के बदले सुर, जानिए क्या-क्या बोल गए

By

Published : Oct 4, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 5:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक ओर सियासी उठापटक चल रही है, दूसरी ओर सचिन पायलट की मंत्री प्रताप सिंह के निवास पर जाकर हुई मुलाकात ने राजस्थान के 2 दिन से शांत पड़े सियासी पारे को फिर से उबाल पर ला दिया है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ सचिन पायलट की मुलाकात के बाद जहां एक ओर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दूसरी ओर पायलट कैंप में शिफ्ट हो चुके मंत्री राजेन्द्र गुढा के भी सुर बदल गए हैं. वे पिछले कई दिनों से खाचरियावास के खिलाफ आक्रामक होकर बयान दे रहे थे. उन्होंने खाचरियावास को गब्बर सिंह और अमरीश पुरी तक कह दिया था. कल रात पायलट और खाचरियावास की मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा खाचरियावास को मिलनसार व्यक्ति बताने लगे (Rajendra Gudha praised Khachariyawas) हैं.

क्या कहा गुढ़ा ने...

पढ़ें:खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

हालांकि राजेंद्र गुढ़ा का यह बयान खाचरियावास पर तंज माना जा रहा है. दरअसल सचिन पायलट से मुलाकात कर उनके निवास से बाहर निकले राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के समय से मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को जानते हैं. खाचरियावास काफी मिलनसार व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हमेशा दिल से सचिन पायलट के साथ हैं. वहीं जब राजेंद्र गुढ़ा से मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कल विजयदशमी है. बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.

Last Updated : Oct 4, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details