जयपुर.रामगंजमंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों पर हुए हमले के मामले की निंदा करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि दीपक शाह पर गोली कांड की घटना, कांग्रेस सरकार की बदतर कानून व्यवस्था का एक उदाहरण है.
प्रदेश में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, यह घटना कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. राजे ने कहा कि राज्य सरकार यथा शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करवाकर उन पर कठोर कार्रवाई करे. आरएसएस जैसे सेवाभावी और राष्ट्र समर्पित संगठन के कार्यकर्ता पर इस तरह हमला हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला
दरअसल, कोटा के रामगंजमंडी कस्बे में मंगलवार रात तनाव के हालात पैदा हुए. कस्बे के कोटा स्टोन व्यापारी और आरएसएस कार्यकर्ता दीपक शाह को तीन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में घायल हुए दीपक शाह को रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे कोटा जिला मुख्यालय महाराव भीम सिंह चिकित्सालय के लिए रेफर किया. दीपक शाह को दोनों पैरों में गोली लगी है और कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.