राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख - khivansar road accident

कोटा के रामगंजमंडी में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह कर रहे आरएएस के स्वयंसेवक की गोलीकांड पर पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने निंदा की है. साथ ही गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने नागौर में खींवसर दुर्घटना पर दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की.

राजस्थान पॉलिटिक्स  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  सीएम अशोक गहलोत  राजे का ट्वीट  गहलोत का ट्वीट  Gehlot tweet  Raje tweet  CM Ashok Gehlot  Former CM Vasundhara Raje  Rajasthan Politics  Jaipur News  Volunteer firing case
सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे

By

Published : Feb 10, 2021, 1:53 PM IST

जयपुर.रामगंजमंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों पर हुए हमले के मामले की निंदा करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि दीपक शाह पर गोली कांड की घटना, कांग्रेस सरकार की बदतर कानून व्यवस्था का एक उदाहरण है.

राजे का ट्वीट

प्रदेश में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, यह घटना कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. राजे ने कहा कि राज्य सरकार यथा शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करवाकर उन पर कठोर कार्रवाई करे. आरएसएस जैसे सेवाभावी और राष्ट्र समर्पित संगठन के कार्यकर्ता पर इस तरह हमला हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

दरअसल, कोटा के रामगंजमंडी कस्बे में मंगलवार रात तनाव के हालात पैदा हुए. कस्बे के कोटा स्टोन व्यापारी और आरएसएस कार्यकर्ता दीपक शाह को तीन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में घायल हुए दीपक शाह को रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे कोटा जिला मुख्यालय महाराव भीम सिंह चिकित्सालय के लिए रेफर किया. दीपक शाह को दोनों पैरों में गोली लगी है और कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:टोंक में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने स्कूल जाते दो बच्चों को कुचला...दोनों की मौत

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने नागौर के खींवसर में दुर्घटना पर सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है. गहलोत ने ट्विटर पर चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शोक सम्मत परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भगवान से प्रार्थना करता हूं.

राजेश पायलट को किया याद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्व. राजेश पायलट को याद किया. गहलोत ने ट्वीट कर पायलट को श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्व. राजेश पायलट की आज जयंती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details