जयपुर. यूक्रेन में बने तनावपूर्ण हालातों के बीच वहां पर फंसे भारतीय छात्रों (Indian Stranded In Ukraine) को लेकर परिजनों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. प्रवासी भारतीयों की वापसी के लिए विशेष विमान के जरिए उन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्रों (Rajasthani Trapped In Ukraine) की सकुशल स्वदेश वापसी की लिए पत्र लिखा है.
पत्र में सतीश पूनिया ने कहा कि यूक्रेन में बड़ी संख्या में राजस्थानी (Satish Poonia Wrote A Letter To The Foreign Minister) विद्यार्थी मेडिकल और अन्य संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं. यूक्रेन में उत्पन्न हालातों के कारण विद्यार्थियों में आशंका का माहौल है और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस तरह के माहौल के बीच छात्रों के परिजन भी काफी ज्यादा चिंतित है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सुनकर प्रसन्नता हुई की भारत सरकार ने इसके लिए सार्थक पहल प्रारंभ कर दी है. पूनिया ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल मे प्रयास हुए उसी तरह यूक्रेन में रह रहे विद्यार्थियों की राजस्थान में सकुशल वापसी करवाई जाए.
राजस्थान फाउंडेशन को दी लिस्ट :राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार लगातार विदेश मंत्रालय और दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में है. रोमानिया सीमा पर पारगमन में फंसे अंतिम वर्ष के छात्र अजय सिंह के साथ बात की है. छात्र से 84 भारतीय मेडिकल छात्रों की सूची मिली है. जिसे विदेश मंत्रालय को भेज दिया है और दूतावास से उनके सुरक्षित और सुगम लाने का आग्रह किया है.
पढ़ें : Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे जालोर के कई छात्र, परिजन कर रहे भारत लाने की अपील