जयपुर.राजस्थान की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी गुरुवार को दिनभर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर छाई रही. दिनभर ट्विटर पर #SafawithTwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करता रहा.
दरअसल, भरतपुर राजघराने से आने वाले और राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थानी पगड़ी को लेकर फोटो पोस्ट की थी, साथ ही पगड़ी अभियान भी शुरू किया. इसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कैबिनेट मिनिस्टिर उदय लाल आंजना, खेल मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कई मंत्रियों ने इस अभियान के तहत अपनी पगड़ी पहने फोटो पोस्ट की.
देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी विधायक और नेता भी इस मुहिम में शामिल हो गए. खास बात ये रही है कि इस पगड़ी अभियान में भाजपा नेता भी पीछे नहीं रहे. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी, विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु राजवी सहित कई भाजपा नेता इस मुहिम से जुड़े. शाम होते-होते #Safawithtwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करने लगा. सभी मंत्रियों और विधायकों ने पगड़ी की शान में कसीदे पढ़े.
यह भी पढ़ें-कोटा: जीजा से मांग रहा था पैसे, मना करने पर भांजों का गला रेत की खुदकुशी की कोशिश
दूसरे प्रदेशों के नेता भी जुड़े मुहिम से...