राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की इंडस्ट्री में बाहरियों को रोकने के लिए तैयार हो रहा कानून का मसौदा, प्रदेश के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता - minister tikaram juli

प्रदेश के जमीन में लगने वाली इंडस्ट्री जब राजस्थान की बिजली, पानी और जमीन का इस्तेमाल कर रही है तो नौकरी में भी राजस्थान के युवा को प्राथमिकता मिलेगी. इसके लिए प्रदेश में श्रम, उद्योग और रोजगार तीनों विभाग मिलकर कानून का मसौदा तैयार कर रहे हैं.

युवाओं को रोजगार में मिलेगी प्राथमिकता , Tikaram Julie News

By

Published : Oct 24, 2019, 7:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रही बड़ी कंपनियों, फैक्ट्रियों और उद्योगों में अब राजस्थान के युवाओं को नौकरी में पहले प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए राजस्थान में श्रम विभाग, रोजगार विभाग और उद्योग विभाग मिलकर कानून का मसौदा तैयार कर रहे हैं.

युवाओं को रोजगार में मिलेगी प्राथमिकता

राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने तय किया है कि प्रदेश की युवाओं को यहां की कंपनियां और उद्योगों में पहले प्राथमिकता मिले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए श्रम, रोजगार और उद्योग तीनों विभाग मिलकर एक मसौदा तैयार कर रहे हैं, जो काफी हद तक तैयार हो चुका है.

पढे़ं-बेरोजगारी की समस्या के लिए योजना बनाकर काम करेंगे : नारायण बेनीवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जल्द ही राजस्थान में इसे लेकर कानून भी लाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री जिस जमीन पर चल रही है वह राजस्थान के किसान की है और उसी किसान के बेटे को यहां पर नौकरी नहीं मिलती और दूसरे राज्यों से आकर लोग यहां नौकरी करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में जिसकी जो इंडस्ट्री राजस्थान की जमीन, पानी और बिजली का इस्तेमाल कर रही है उसे राजस्थान के युवा को नौकरी में प्राथमिकता देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details