राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे राजनीति और सत्ता का हिस्सा, निकायों में मनोनीत पार्षद बनाने की तैयारी

देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जहां स्थानीय निकायों में दिव्यांगजन को भी मनोनीत किया जा सकेगा. दिव्यांगों को सत्ता और राजनीति में समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से गहलोत सरकार ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे.

Jaipur News, मनोनीत पार्षद, physical disabled
राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे मनोनीत पार्षद

By

Published : Dec 27, 2020, 4:43 AM IST

जयपुर.राजस्थान में अब सत्ता और राजनीति में दिव्यांगों की ताकत दिखाई देगी. नगरीय निकायों में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. दिव्यांग व्यक्ति प्रदेश के निकायों में पार्षद के रूप में मनोनीत किए जाएंगे. जिससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा, साथ ही वे राजनीति में सक्रिय होकर अपने जैसों की आवाज बुलंद कर पाएंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि नगरीय निकायों में दिव्यांगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने विशेष योग्यजन न्यायालय के उपायुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि दिव्यांगों को सत्ता और राजनीति में समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय संस्थानों में मनोनीत करने के संबंध में आए प्रस्ताव का परीक्षण करवाया गया था. इसके बाद दिव्यांगों के निकायों में मनोनयन संबंधी प्रावधान करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर दिव्यांग भी मनोनीत पार्षद होंगे. इसके जल्द आदेश जारी करने की तैयारी की जा रही है.

राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे मनोनीत पार्षद

पढ़ें:ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाला राजस्थान देश का 6वां राज्य बना

वहीं, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द इसके बारे में नियम जारी हो जाए कि कितने दिव्यांग लोगों को नगरीय निकायों में मनोनीत किया जा सकेगा. वर्तमान निर्वाचन प्रणाली के तहत दिव्यांग पार्षदों की संख्या नगण्य है और अगर सरकार प्रत्येक नगरीय निकाय में एक दिव्यांग को मनोनीत करेगी तो निश्चित रूप से निकायों की योजनाओं का बजट दिव्यांगों के हक में भी जाएगा और सत्ता में भागीदारी भी मिल पाएगी.

बता दें कि वर्तमान में नगर निगम में 6, नगर परिषद में 5 और नगर पालिका में 4 सदस्यों को मनोनीत करने का प्रावधान है. वहीं, दिव्यांगों को बतौर पार्षद मनोनीत करने के संबंध में कई बार सीएम को मांग-पत्र भेजे गए थे. यहां तक कि विशेष योग्यजन न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details