जयपुर. आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. इसके कारण आने वाले दिनों में मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव (Rajasthan Weather Update) की संभावना है. शहर में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने का अनुमान है. राजस्थान में ठंडी हवाओं के कारण पिछले तीन दिन से रात के तापमान में गिरावट बरकरार है. प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश में शीतलहर के साथ गलन भरी सर्दी का सितम हावी है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : राज्य के चुरू में बीती रात को न्यूनतम (Minimum Temperature of Rajasthan) तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात को न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, संगरिया में 3.6 डिग्री, करौली में 3.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री, पिलानी में 4.6 डिग्री, अलवर में 4.8 डिग्री, अंता में 5.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 5.5 डिग्री, अलवर और फतेहपुर में 5.8-5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फलौदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.5 डिग्री, डूंगरपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों (IMD On Rajasthan Weather) के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में सर्दी का असर रहेगा.