जयपुर.गुलाबी नगरी घने कोहरे के आगोश में नजर आ रही है. शुक्रवार अल सुबह से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. घना कोहरा छाए रहने से कम दृश्यता के चलते आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय हो चुका है. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना (Rain in rajasthan) है.
प्रदेश में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 2 से 3 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर समेत 11 जिलों में बारिश की संभावना (Rain in rajasthan) जताई गई है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच इन जिलों में बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी
हवाई सेवाएं प्रभावित: कोहरे के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी बाधित होती हुई नजर आ रही है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जाने वाली हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही है. दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे की देरी से जयपुर से रवाना होगी. इंदौर, सूरत समेत अन्य जगह जाने वाली फ्लाइटें भी प्रभावित हो रही है. देर रात शारजाह से जयपुर आने वाली उड़ान तकनीकी खामी के कारण 10 घंटे देरी से पहुंची है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
इसी तरह फलौदी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.4 डिग्री, डूंगरपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मावठ के आसार हैं. जयपुर, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, गंगानगर, बीकानेर, टोंक, दोसा, करौली, भरतपुर, अलवर धौलपुर समेत अन्य जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. चूरू और नागौर में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है. कोहरा छाए रहने से कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
देर रात की बजाय सुबह पहुंची फ्लाइट:जयपुर एयरपोर्ट पर बीती रात को शारजाह से आने वाली एयर अरबिया एयरलाइन की उड़ान में तकनीकी खामी आने से उड़ान तड़काव में जयपुर नहीं पहुंच सकी. एयरलाइन कर्मियों के मुताबिक उड़ान में तकनीकी खामी आने के चलते तुरंत पायलट ने इसकी सूचना एटीसी को दी, उड़ान को देर रात चार बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन उड़ान जयपुर नहीं पहुंच सकी. कराची एयरस्पेस में आकर पुन: उड़ान को शारजाह के लिए ले जाया गया. इसके बाद सभी 165 यात्रियों को नई उड़ान से शारजाह से जयपुर के लिए आज सुबह रवाना किया. सभी यात्री सुबह 9 बजे सकुशल जयपुर पहुंचे. इधर तकनीकी खामी की जांच की जा रही है.