जयपुर. मानसून की विदाई (Rajasthan Monsoon Update) से पहले प्रदेश एक बार फिर से तरबतर होगा. अगले सप्ताह से प्रदेश में फिर से मेघ मेहरबान होंगे. गर्मी और उमस का दौर जारी रहने से चूरू, गंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि बीसलपुर बांध में लगातार पानी की निकासी जारी है. गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में भाद्रपद मास के आखिरी दिनों में मानसून का तीसरा और अंतिम दौर प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान रहेगा. एक बार फिर से 8 सितंबर के बाद प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी (India Meteorological Department) के मुताबिक सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. फिलहाल कोई विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं. वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इधर गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. परकोटे समेत जेएलएन मार्ग, सीकर रोड, जगतपुरा में बारिश हुई है.
पढ़ें:राजस्थान में भीषण गर्मी, 7 शहरों के तापमान में 36 का आंकड़ा, जानें अपने शहर का हाल
सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान: मौसम केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान (Rain Alert in Rajasthan) जताया है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमी दक्षिणी हिस्सा, मध्यप्रदेश, उत्तरी-पूर्वी हिस्सा और राजस्थान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश (Heavy Rain Alert in Rajasthan) हो सकती है. वर्तमान समय में मानसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर पूर्वी हिस्से में बनी हुई , जो 6 से 7 सितम्बर से दक्षिण पश्चिमी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है. ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून का दौर एक बार फिर से सक्रिय होगा. इसके साथ ही अब हवाओं का रूख धीरे-धीरे बदलने के साथ ही पश्चिमी से पूर्वी की ओर हवाएं चलेगी.