जयपुर.राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने मिल रहा है. जिसके बाद प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है, इस बीच बारिश भी अपना तड़का लगा रही है. बता दें कि बीते 1 सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है, और राजधानी सहित प्रदेश भर में एक बार फिर दोबारा से मानसून सक्रिय हो गया है. प्राप्त जानकारी में अगस्त के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके बाद लगातार कई इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है.
बीते 8 दिनों से राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. वहीं सोमवार सुबह से ही राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हुआ है. जिससे सड़कों पर पानी का जलभराव हो गया है. ऐसे में आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक बारिश जयपुर के फुलेरा में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंतर्गत फुलेरा में 117 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही सिरोही के माउंट आबू में 109.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अलवर में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद राजधानी की बात की जाए तो जयपुर शहर के अंतर्गत करीब 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें:राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार के पार, अब तक 795 मौतें