राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather News: प्रदेश में दोबारा सक्रिय मानसून, बीते 24 घंटे में फुलेरा में सर्वाधिक बारिश - बदले मौसम के मिजाज

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. जयपुर में तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा, जिसमें बीच-बीच में बारिश भी अपना तड़का लगा रही है. बीते 1 सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है, और राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में एक बार फिर दोबारा से मानसून सक्रिय हो गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
गुलाबी नगरी में बदले मौसम के मिजाज, बीते 24 घंटे में फुलेरा में सर्वाधिक बारिश

By

Published : Aug 10, 2020, 3:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने मिल रहा है. जिसके बाद प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है, इस बीच बारिश भी अपना तड़का लगा रही है. बता दें कि बीते 1 सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है, और राजधानी सहित प्रदेश भर में एक बार फिर दोबारा से मानसून सक्रिय हो गया है. प्राप्त जानकारी में अगस्त के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके बाद लगातार कई इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है.

बीते 8 दिनों से राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. वहीं सोमवार सुबह से ही राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हुआ है. जिससे सड़कों पर पानी का जलभराव हो गया है. ऐसे में आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक बारिश जयपुर के फुलेरा में दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंतर्गत फुलेरा में 117 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही सिरोही के माउंट आबू में 109.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अलवर में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद राजधानी की बात की जाए तो जयपुर शहर के अंतर्गत करीब 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें:राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार के पार, अब तक 795 मौतें

उदयपुर में बारिश 54 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके साथ ही डूंगरपुर में 50 मिलीमीटर और अजमेर में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सबसे कम बारिश बीते 24 घंटे के अंतर्गत टोंक में 25 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके बाद जालोर में भी बारिश 64 मिलीमीटर दर्ज की गई है, इसके साथ ही मानसून में बारिश की बात की जाए तो, ईस्ट राजस्थान के अंतर्गत अभी तक मानसून हुई बारिश 63% दर्ज की गई है. वेस्ट राजस्थान के अंतर्गत अभी तक मानसून 29% प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

राजस्थान के मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में 5 दिनों तक तेज बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने इन संभाग में जारी किया अलर्ट…

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर की गई है. जिसके अंतर्गत विभाग ने कोटा ,जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश के आसार और बीकानेर, जोधपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही पूर्वी राजस्थान में 11 और 12 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details