राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, जयपुर सहित इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज - drizzle in jaipur

प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं तो वहीं तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से ही तेज हवाओं का दौर भी जारी है. हवा में ठंडक होने से आमजन को राहत भी मिली है.

western-disturbance
राजस्थान में सक्रिय हुआ नया पश्चिम विक्षोभ

By

Published : Jun 1, 2021, 2:32 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. कभी नौतपा में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं प्रदेश में बार-बार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और तूफानों के असर के चलते तापमान के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.

राजस्थान में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ...

सोमवार को जहां सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा था तो वहीं आज सुबह मंगलवार से ही राजधानी जयपुर के अंतर्गत आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सुबह से ही तेज हवाओं का दौर जारी है. तापमान की बात की जाए तो तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के द्वारा 2 दिन पूर्व ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद से ही आज सुबह से ही राजधानी जयपुर में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं का दौर जारी है.

पढ़ें :'वसुंधरा जन रसोई पोस्टर' विवाद पर सतीश पूनिया का चुप्पी भरा बयान, अब दी ये नसीहत...

इसके साथ ही कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है, जिससे आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. जहां 24 घंटे पहले जयपुर का तापमान 42 डिग्री के ऊपर बना हुआ था तो अभी जयपुर के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अन्य इलाकों की बात की जाए तो नागौर में भी आज सुबह से ही ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है. वहां भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया है.

बीकानेर में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जहां ज्यादातर शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था तो अब पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी आज तक दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो चूरू में 8 मिलीमीटर बारिश श्रीगंगानगर के अंतर्गत 1 मिलीमीटर बारिश पिलानी में 4 पॉइंट 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिम विक्षोभ का असर 3 जून तक बना रहेगा इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अलवर भरतपुर धौलपुर दौसा जयपुर सीकर झुंझुनू और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर चूरू गंगानगर और हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details