Weather Update : राजस्थान में आज इन जिलों में चलेगी 'लू', जानिए कब होगी मानसून की बारिश - राजस्थान में मानसून
राजस्थान जल्द ही मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) से तरबतर होगा. बीते 20 दिनों से बारिश का इंतजार अब केवल 3 दिन का ही शेष हैं. मौसम विभाग (IMD Rajasthan) के अनुसार 10 जुलाई के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून (SW monsoon) के चलते बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के तीन जिलों में आज लू चलने को लेकर भी अलर्ट (Heat wave alert) जारी किया गया है.
Weather Update
By
Published : Jul 7, 2021, 9:54 AM IST
|
Updated : Jul 7, 2021, 11:11 AM IST
जयपुर.दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी धीमी चाल से आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मानसून 10 जुलाई के आसपास सक्रिय होने की संभावना है. 10 जुलाई के बाद पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज भी 19 जून 2021 की स्थिति पर यथावत है, अर्थात बाड़मेर, भीलवाड़ा एवं धौलपुर जिलों से ही होकर गुजर रही है. लेकिन मानसून सक्रिय होने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में बारिश के आसार 10 जुलाई और उसके बाद के बन रहे हैं.
इन जगहों पर दर्ज हुई बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर धूल भरी आंधी दर्ज हुई है. राज्य में सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ में 64 मिमी दर्ज की गई. वहीं सवाई माधोपुर में 38 मिमी और चूरू में 20 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
यहां बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर में बादलों की आवाजाही रहेगी. जहां बारिश होने की संभावना है. वहीं जैसलमेर में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
सामान्य से कम रह सकती है औसत बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून रेखा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिलों से गुजर रही है. मानसून के लिए फिलहाल परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. ऐसे में 7 जुलाई तक मौसम मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसका असर प्रदेश में हर साल होने वाली औसत बारिश पर भी पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार सामान्य से कम या फिर सामान्य औसत बारिश की संभावना है.
तापमान बढ़ा, लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में तापमान बढ़ने के साथ-साथ कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई है. बीते दिन की बात करें तो राजस्थान में सर्वाधिक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर और बूंदी में दर्ज किया गया. वहीं 9 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक ही रहा.