जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा 5 मई से शुरू हो चुकी हैं, जो जून महीने के अंत तक (Exams in Rajasthan University) जारी रहेगी. इस बीच सोमवार देर रात को राजस्थान विश्वविद्यालय के बीएससी थर्ड ईयर के फिजिक्स सेकंड का पेपर आउट होने की अफवाह ने जोर पकड़ लिया. खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सचेत हो गया. लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि जो पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, वो नकली थे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने देर रात इस तरह फर्जी पेपर वायरल करके माहौल खराब करने की कोशिश की है. इनके बारे में जानकारी जुटाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं परीक्षा नियंत्रक राकेश राव का कहना है कि इस तरह का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. छात्रों को सचेत रहना चाहिए और यदि ऐसा कोई मामला आता भी है तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत करवाएं. जो शरारती तत्व इस तरह से माहौल खराब कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.