राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - rajasthan news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Rajasthan latest news,  rajasthan news of today
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 20, 2022, 5:26 PM IST

आचार्य धर्मेंद्र महाराज पंचतत्व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य रहे प्रखर वक्ता और हिंदूवादी नेता आचार्य धर्मेंद्र (Dharmacharya Santshree Dharmendraji Maharaj) पंचतत्व में वीलीन हो गए. केंद्रीय मंत्री, राजनीतिक हस्तियां, संत समाज व धर्म जगत के लोगों आचार्य को श्रद्धांजलि दी. वहीं, अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Congress President Election: भंवर जितेंद्र फिर मैसेंजर की भूमिका में, मुलाकात के बाद आई गहलोत के नामांकन की खबरें

राजस्थान की राजनीति में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गांधी परिवार (Bhanwar Jitendra Meets CM Gehlot) के करीबी भंवर जितेंद्र सिंह का खासा प्रभाव माना जाता है. पर्दे के पीछे रहकर कई मौकों पर उन्होंने कांग्रेस को संभालने का भी काम किया है. अब एक बार फिर से वे चर्चा में हैं, क्योंकि सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गहलोत के नामांकन की खबरें सामने आने लगी हैं. यहां जानिए पूरी कहानी...

Hanumangarh Police Action: 1.5 करोड़ के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर ओमप्रकाश बावरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से करीब 1.5 करोड़ का स्मैक बरामद किया है.

लंपी का प्रभाव गायों के साथ अब भैंस में भी दिखा, वैरिएंट में हो रहा बदलावः लालचंद कटारिया

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को लंपी स्किन डिजीज को लेकर (Lumpy reported in Buffalos) हुई चर्चा के दौरान पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की ओर से दिए गए जवाब ने सभी की चिंता बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव अब गायों के साथ भैंस में भी दिखने लगा है. साथ ही मौसम के साथ वैरिएंट में बदलाव हो रहा है.

थाने में आत्मदाह के प्रयास का मामला, राधेश्याम की दिल्ली एम्स में मौत

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर 15 सितंबर को खंड गावडी निवासी राधेश्याम मीणा ने खुद को आग लगा (Kota Self Immolation Case) ली थी. मंगलवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान राधेश्याम की मौत (Radheshyam dies in Delhi AIIMS) हो गई.

Lumpy in Rajasthan : भाजपा का विधानसभा की तरफ कूच, पुलिस से हुई झड़प... दी गिरफ्तारियां

लंपी स्किन डिजीज, प्रदेश में बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर (Bjp march to Rajasthan Assembly) भाजपा मंगलवार को सड़क पर उतरी. भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की तरफ कूच किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर रोक दिया. यहां भाजपा के सांसदों के साथ प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व अन्य नेता धरने पर बैठ गए और पुलिस को गिरफ्तारियां दीं.

JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 2 का रिजल्ट जारी

JoSAA काउंसलिंग (Joint Seat Allocation Authority) ने मॉक सीट एलॉटमेंट- 2 का परिणाम आज जारी किया है. इसमें 1 लाख 91 हजार 817 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 89 लाख से अधिक सीट चॉइस फिल की. आकंड़ों के अनुसार औसतन 99 सीट चॉइस प्रति विद्यार्थी भरी गई है.

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिये आज का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में (Gold and Silver Price Today) उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसका असर स्थानीय सराफा बाजार पर भी पड़ रहा है. मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Congress President Election: नामांकन की चर्चा के बीच गहलोत का दिल्ली दौरा तय

दिल्ली में शशि थरूर की अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद अब यह खबर निकल कर आ रही है, कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नवरात्रों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. कयास की वजह ऐन नवरात्रों के वक्त उनका प्रस्तावित दिल्ली दौरा बताया जा रहा है.

Rape In Jaipur: 10 साल की बेटी के सामने मां से रेप

राजधानी में एक दस साल की बेटी के सामने उसकी मां से रेप किया गया (Rape In Jaipur). बेबस मां बेटी गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन शराब के नशे में धुत आरोपी ने उनकी एक न सुनी (Mother Raped In Jaipur). मामला 26 अगस्त का है. करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार रात पीड़ित की शिकायत पर नामजद केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details