राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को आज पहली बार मनाया जा रहा है. भाला शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है. ऐसे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भाला (maharana pratap javelin) तो अपने आप में इतिहास के एक पूरे काल को दर्शाता है. कहा जाता है कि राणा प्रताप जब भी अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर निकलते थे उनका भाला साथ रहता था.आज भी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में वह ऐतिहासिक भाला संभालकर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर
धनखड़ की जीत, किसानों और जाट वोट बैंक को बड़ा संदेश
उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की जिसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जीतना लगभग तय था, लेकिन जिस मार्जिन से वे जीते वो भी ठीक-ठाक रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. शनिवार को जैसे ही उपराष्ट्रपति पद की घोषणा हुई, यहां 11 अकबर रोड पर ग्रामीण इलाके से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.
फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद
ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
लंपी संक्रमण में राजस्थान नंबर वन, संक्रमित गायों का दूध पीने से बचें- केंद्रीय मंत्री रुपाला
राजस्थान में गायों में फैल रही लंपी बीमारी को देखते हुए केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला शनिवार को जयपुर (Purushottam Rupala in Jaipur) पहुंचे. उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमण के मामले में राजस्थान नंबर वन हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गाय इस बीमारी से संक्रमित हैं उनका दूध पीने से लोगों को बचना चाहिए.
दंपती सहित 4 मासूमों की निर्मम हत्या का मामला, दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
28 जुलाई, 2015 को एक दंपती और उनके चार मासूमों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में दोनों आरोपी हत्या के दोषी पाए गए. इस पर शनिवार को जिले की महिला उत्पीड़न कोर्ट ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई (Convicts get death penalty for killing a family) है. दोनों पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.