राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 9 AM
TOP 10 @ 9 AM

By

Published : Aug 7, 2022, 8:59 AM IST

Javelin Throw Day : शत्रुओं पर कहर बनकर टूटता था राणा का भाला...उदयपुर के म्यूजियम में आज भी है सुरक्षित

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को आज पहली बार मनाया जा रहा है. भाला शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है. ऐसे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भाला (maharana pratap javelin) तो अपने आप में इतिहास के एक पूरे काल को दर्शाता है. कहा जाता है कि राणा प्रताप जब भी अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर निकलते थे उनका भाला साथ रहता था.आज भी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में वह ऐतिहासिक भाला संभालकर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर

धनखड़ की जीत, किसानों और जाट वोट बैंक को बड़ा संदेश

उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की जिसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जीतना लगभग तय था, लेकिन जिस मार्जिन से वे जीते वो भी ठीक-ठाक रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. शनिवार को जैसे ही उपराष्ट्रपति पद की घोषणा हुई, यहां 11 अकबर रोड पर ग्रामीण इलाके से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.

फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

लंपी संक्रमण में राजस्थान नंबर वन, संक्रमित गायों का दूध पीने से बचें- केंद्रीय मंत्री रुपाला

राजस्थान में गायों में फैल रही लंपी बीमारी को देखते हुए केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला शनिवार को जयपुर (Purushottam Rupala in Jaipur) पहुंचे. उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमण के मामले में राजस्थान नंबर वन हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गाय इस बीमारी से संक्रमित हैं उनका दूध पीने से लोगों को बचना चाहिए.

दंपती सहित 4 मासूमों की निर्मम हत्या का मामला, दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

28 जुलाई, 2015 को एक दंपती और उनके चार मासूमों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में दोनों आरोपी हत्या के दोषी पाए गए. इस पर शनिवार को जिले की महिला उत्पीड़न कोर्ट ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई (Convicts get death penalty for killing a family) है. दोनों पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी

राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज तेजी से फैल रहा है. राजधानी के हिंगोनिया गौशाला में (Khachariyawas visited Hingonia Gaushala) लंपी डिजीज का मामला सामने आने के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शनिवार को गौशाला पहुंचे. यहां उन्होंने संक्रमित गोवंशों की जानकारी ली और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उपराष्ट्रपति चुनाव जीते जगदीप धनखड़...पैतृक गांव में खुशियों का माहौल

उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत (Vice President Election 2022 results) दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को हराया है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, उनकी इस जीत के बाद धनखड़ के पैतृक गांव किठाना में जश्न का माहौल देखा जा रहा है.

SMS Hospital Child kidnapping Case: 3 दिन बाद जयपुर से दस्तयाब किया गया मासूम, तीन हिरासत में

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल से 3 अगस्त की शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने 4 महीने के मासूम दिव्यांश का अपहरण (SMS Hospital Child kidnapping Case) कर लिया था. मामले में शनिवार शाम जयपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. मासूम की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जयपुर से ही दिव्यांश को सकुशल दस्तयाब कर 3 बदमाशों (police recovered child after 3 days of kidnapping) को हिरासत में लिया है.

तालाब में डूबने से तीन किशोरियों की मौत, गांव में छाया मातम

करौली के मंडरायल उपखंड अन्तर्गत मुरीला गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गईं तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो (Three girls drowned in pond in Karauli) गई. एक साथ तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातम छा गया है. किशोरियों के तालाब में डूबने की सूचना पास ही के खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को दी.

Blackmailing Gang: किशोरों को ब्लैकमेल कर नकदी ऐंठने वाली गैंग सक्रिय...ऐसे बचें

जयपुर में नाबालिग किशोरों को ब्लैकमेल कर नकदी और जेवरात हड़पने वाली गैंग सक्रिय (Gang blackmailing minors in Jaipur) है. यह गैंग पहले किशोरों से दोस्ती करती है और उन्हें झांसे में लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड लेती है. इसके बाद इन अकाउंट्स में जुड़ी युवतियों की फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देती है. इसके बाद शुरू होता है किशोरों को ब्लैकमेल करने का सिलसिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details