जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर भी देखने को मिल रहे हैं और अब राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में भी मानसून सुस्त हो गया है. बीते 2 दिन की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में बीते 2 दिनों से बारिश का दौर देखने को नहीं मिला और सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को राजधानी जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो गुरुवार को तापमान में भी करीब 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद राजधानी जयपुर का तापमान शुक्रवार को 32 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को फलौदी के तापमान में बढ़ोतरी हुई और फलौदी का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही करीब 12 से अधिक शहरों का दिन का तापमान गुरुवार को 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान भी ज्यादातर शहरों में मिला-जुला ही दर्ज किया गया है. बीती रात औसतन तापमान रात में 25 से 27 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू जिले में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात चूरू के तापमान में करीब 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और चूरू का तापमान बढ़कर 27.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से बीते 24 घंटे में बारिश को लेकर भी आंकड़े जारी किए गए. ऐसे में बीते 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश दर्ज की गई है. अजमेर में 0.8 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 5 मिलीमीटर और बाड़मेर में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.