जयपुर.राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज मंगलवार को बिड़ला सभागार में किया गया. इसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम गहलोत के सामने शिक्षकों की समस्याएं रखीं और कहा कि इनका समाधान हो जाए तो 2023 में कांग्रेस की सरकार वापस बनने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि शिक्षक भगवान से कम नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि दो साल के बाद यह सार्वजनिक कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. कठिन समय में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना योद्धा बनकर काम किया. कोरोना के बेहतर मैनेजमेंट में शिक्षकों का भी बेहतर योगदान रहा. गांव-ढाणी और गलियों में लोगों की जान बचाने में जुटे रहे.
पढ़ें:मास्टर भंवर लाल के निधन को एक साल, गहलोत मंत्रिमंडल में Cabinet स्तर का नहीं कोई दलित चेहरा...Expansion से उम्मीद बरकरार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1970 में बने नियमों में संशोधन कर शिक्षकों को पदोन्नति का मौका दिया. 10 हजार से ज्यादा कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती सरकार की बड़ी उपलब्धि रही. तबादलों में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई. शिक्षक ग्रेड-3 को अब अध्यापक कहा जाएगा.
शिक्षकों की मांगें
शिक्षकों ने शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों, प्रतिबंधित जिलों की व्यवस्था भी खत्म करने, टीएसपी-नॉन टीएसपी की समस्याओं के समाधान करने, पुरस्कृत शिक्षकों के आवास के लिए अलग से व्यवस्था करने, 18 हजार खाली पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्तियां करने, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर भूखंड/फ्लैट देने, शहरों में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को प्री-प्राइमरी से आगे बढ़ाने, शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग को एक करने और शिक्षक संगठनों की भी गिरदावरी करवाने की मांग की.
पढ़ें:पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर फैसला आज संभव, गहलोत की कैबिनेट बैठक में होगा विचार
डोटासरा ने कहा कि यदि शिक्षकों के ये काम हो जाएं, तो 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. शिक्षक भगवान तो नहीं लेकिन भगवान से कम भी नहीं हैं. डोटासरा ने कहा कि आज 1101 शिक्षकों का प्रदेशभर में सम्मान किया गया. पहले 50-60 शिक्षकों का सम्मान होता था. सीएम की पहल पर इसका दायरा बढ़ाया गया. ऑनलाइन आवेदन के आधार पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन हुआ है. सरकारी स्कूलों में 10 लाख नामांकन बढ़कर 1 करोड़ के करीब पहुंच गया. 2500 स्कूल क्रमोन्नत सीएम ने की. विषय और संकाय बढ़ाए. केंद्र ने पैसा नहीं दिया तो नाबार्ड से लोन लेकर स्कूलों में संसाधन बढ़ाए. 61123 भर्तियां, 25 हजार क्रमोन्नति, कई भर्तियां प्रक्रिया में. वाईस प्रिंसिपल के 1153 पद सृजित किए गए.
पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने पूछा- तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं? शिक्षकों ने एक स्वर में कहा- हां..
99 शिक्षकों का हुआ सम्मान
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में तीन श्रेणियों में कुल 99 शिक्षकों का सम्मान किया गया. सीएम गहलोत ने इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ 21-21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया. इसके साथ ही आज जिला स्तर पर भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है. इसमें प्रदेशभर में 99 शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है. जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई. वहीं, हर ब्लॉक पर भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसके तहत प्रदेशभर के 702 शिक्षकों का सम्मान किया गया. ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को 5100 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई.
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली आदि मौजूद रहे.