जयपुर.राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. बेरोजगारों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस साल के लिए भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है. इस साल अप्रैल से दिसंबर तक (Staff Selection Board will conduct 11 recruitments) 11 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड की ओर से किया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के सचिव पुष्करराज शर्मा ने बताया कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 7, 8 और 9 मई को होगी. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा मई में होगी. जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा मई और जून में करवाने का फैसला लिया गया है.