राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

good news for unemployed: कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया भर्तियों का कैलेंडर, अप्रैल से दिसंबर तक 11 भर्ती परीक्षाएं होंगी - राजस्थान भर्ती खबर अपडेट

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बेरोजगारों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस साल के लिए (released-the-calendar-of-recruitment) भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है.

Rajasthan Staff Selection Board
कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्तियों का कैलेंडर जारी किया.

By

Published : Jan 24, 2022, 5:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. बेरोजगारों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस साल के लिए भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है. इस साल अप्रैल से दिसंबर तक (Staff Selection Board will conduct 11 recruitments) 11 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड की ओर से किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के सचिव पुष्करराज शर्मा ने बताया कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 7, 8 और 9 मई को होगी. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा मई में होगी. जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा मई और जून में करवाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ेंः Rajasthan APRO Recruitment के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी, इस डेट से होगा ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा 24 अप्रैल को संभावित

इसी तरह प्रयोगशाला सहायक भर्ती की परीक्षा 4 जून को, कनिष्ठ अभियंता (कृषि अभियांत्रिकी) भर्ती परीक्षा 18-19 जून को, पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा जुलाई में, तहसील राजस्व लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा सितंबर में करवाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा अक्टूबर में, सुपरवाइजर और महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षा नवंबर में और कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा दिसंबर में करवाई जाएगी. बता दें कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की मांग बेरोजगार युवा लंबे समय से करते आ रहे हैं. इस मांग को लेकर कई बार बेरोजगारों ने आंदोलन भी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details