जयपुर: राजस्थान एसओजी (Rajasthan Police Special Operation Group) ने मध्यप्रदेश के इंदौर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल समेत चार मैगजीन बरामद की गई है. हथियारों के साथ 308 कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बरामद किए गए कारतूस में 199 कारतूस 9 एमएम के हैं. एसओजी के 5 पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
इंदौर पुलिस के सहयोग से एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी अवैध हथियारों के बड़े तस्कर बताए जा रहे हैं. राजस्थान एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक एसओजी की टीम सूचना पर इंदौर पहुंची. इंदौर पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गौतमपुरा इंदौर में दबिश दी गई.
एसओजी अधिकारी विजय कुमार राय के नेतृत्व में 5 पुलिस अधिकारियों का दल इंदौर पहुंचा था. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति और उसका ठिकाना चिन्हित कर इंदौर पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की गई.