राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के मानेसर में रुके पायलट कैंप के विधायकों ने बदला ठिकाना! - गुरुग्राम की खबर

गुरुग्राम के मानेसर में रुके राजस्थान के बागी विधायकों ने नया ठिकाना ढूंढ लिया है. सूत्रों की माने तो करीब 19 विधायक बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब को छोड़कर मानेसर के ही पास बने सीता होटल में ठहरे हैं.

rajasthan rebel mla manesar,  rajasthan mla sita hotel manesar,  राजस्थान बागी विधायक मानेसर,  राजस्थान 19 विधायक, rajasthan news,  etvbharat news,  गुरुग्राम की खबर,  Gurugram news  g
विधायकों ने बदला ठिकाना!

By

Published : Jul 18, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर/नूंह (गुरुग्राम).गुरुग्राम के जिस होटल में राजस्थान एसओजी की तरफ से छानबीन की गई थी वहां से सभी विधायकों के जाने की खबर है. सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट गुट के विधायक अब गुरुग्राम के मानेसर स्थित सीता होटल में ठहरे हैं.

बागी विधायक जो बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब में रुके थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके यहां होने की जानकारी मीडिया को मिल चुकी है तो ऐसे में उन्होंने वहां से निकलना ही बेहतर समझा. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह तकरीबन 4 - 5 बजे कांग्रेस के करीब 19 बागी विधायक यहां से अपने सामान को अपनी गाड़ियों में लेकर रवाना हो गए. सूत्र बताते हैं कि राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक गुरुग्राम जिले के मानेसर थाने के ठीक सामने सीता होटल में इस समय रुके हुए हैं.

पढ़ेंःRajasthan Political Crisis: ऑडियो वायरल मामले में SOG ने संजय जैन को गिरफ्तार किया

SOG की टीम आज फिर करेगी छानबीन

दूसरी तरफ अगर बात आईटीसी ग्रैंड होटल की करें तो यहां पर राजस्थान सरकार से बर्खास्त किए गए दो मंत्री के अलावा कुछ निर्दलीय विधायक रुके हुए हैं. एसओजी की टीम शुक्रवार को इसी आईटीसी ग्रैंड होटल में राजस्थान के विधायकों के वॉइस सैंपल लेने पहुंची थी. जिसे लेकर भी काफी बवाल मचा था. आज भी एसओजी की टीम राजस्थान से हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले की तरफ रुख कर सकती है और इस इलाके में रुके विधायकों के बारे में पता लगा कर ऑडियो टेप को लेकर बयान दर्ज कर सकती है.

पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR

कुल मिलाकर कांग्रेस के बागी विधायक और निर्दलीय विधायकों के वॉइस सैंपल लेने के लिए एसओजी की टीम लगातार हरियाणा में डेरा डाले हुए है. अब देखना ये है कि एसओजी की टीम को शुक्रवार की तरह शनिवार को भी विधायकों तक पहुंचने में कोई दिक्कत आती है या फिर राजस्थान के कांग्रेस के बागी विधायकों का पता लगाकर एसओजी की टीम उनसे आसानी से वॉइस सैंपल लेकर अपने काम को आगे बढ़ाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details