राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को करेगा सम्मानित - Rajasthan News

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को सम्मानित करेगा. जयपुर स्थित आगारों के 3 चालक एवं 6 परिचालकों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

Rajasthan Roadways,  72nd Republic Day
राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को करेगा सम्मानित

By

Published : Jan 24, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर.गणतंत्र दिवस पर राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को सम्मानित करेगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से जनवरी से दिसंबर-2020 के दौरान सर्वाधिक डीजल औसत और दुर्घटना रहित वाहन संचालन वाले चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले परिचालकों को 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय किया गया है.

राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को करेगा सम्मानित

हाल ही में देश में सबसे कम दुर्घटना पर केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को प्रथम पुरस्कार से दिल्ली में सम्मनित भी किया गया. सरकारी बस सेवा में राजस्थान रोडवेज बस द्वारा देश में सबसे कम दुर्घटना होने पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि श्रेष्ठ डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले 36 चालकों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले 53 परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

सीएमडी सिंह ने बताया कि जयपुर स्थित आगारों के 3 चालक एवं 6 परिचालकों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, अन्य चालक व परिचालकों को आगार स्तर पर मुख्य प्रबन्धक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबंध पर लेगा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से परिचालकों की कमी को देखते हुए डिपो स्तर पर 559 बस सारथी लिये जाने की स्वीकृति दी गई है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 01 जनवरी 2021 से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन करने से परिचालकों की कमी को देखते हुये रोडवेज में कार्यरत 418 बस सारथियों के अतिरिक्त 559 बस सारथी और अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति डिपो के मुख्य प्रबन्धकों को जारी की गई है.

सिंह ने बताया कि बस सारथी योजना में बस सारथी को राशि का लक्ष्य दिया जाता है, जिससे रोडवेज को एक निश्चित राजस्व मिलता है. बस सारथी को दिया जाने वाला लक्ष्य पिछले तीन माह में मार्ग पर प्राप्त राजस्व को ध्यान में रखकर डिपो कमेटी की ओर से लक्ष्य निर्धारित किया जाता है.

राजस्थान रोडवेज की ओर से 1 जनवरी 2021 से 3875 बसों से 9340 परिचक्र और 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध कराने के साथ ही 5 करोड़ रुपए प्रतिदिन राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है.

लक्ष्य को देखते हुये अजमेर जोन को 107, भरतपुर जोन को 121, बीकानेर जोन को 132, जयपुर जोन को 57, जोधपुर जोन को 193, कोटा जोन को 165, सीकर को 73 और उदयपुर जोन को 129 सहित कुल 977 बस सारथी अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details