राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज ने 3520 प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया घर

राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज ने 6574 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक और 3520 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया है.

jaipur news, Rajasthan Roadways, migrant labour
राजस्थान रोडवेज द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन और श्रमिक के घर पहुंचाया जा रहा है

By

Published : May 19, 2020, 11:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. राजस्थान रोडवेज ने 6574 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया और 3520 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें-रेलवे केवल 15 फीसदी किराया ले रही है, वह भी इसलिए की सुविधा का दुरुपयोग नहीं होः शेखावत

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा विभिन्न प्रदेशों से ट्रेनों में बैठकर राजस्थान आए 3520 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया है और राजस्थान से अन्य प्रदेशों में जाने वाले 6574 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने का काम किया गया है.

राजस्थान रोडवेज द्वारा राजस्थान में केरला से सवाई माधोपुर, विशाखापट्टनम से जालोर और पुणे-पाली- जयपुर रेलवे स्टेशन से 3520 प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने का काम किया गया है. राजस्थान से बाहर उदयपुर-किशनगंज (बिहार), उदयपुर-झारखंड, अजमेर-वाराणसी (उत्तर प्रदेश), अलवर- सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), सवाई माधोपुर-मोतिहारी (बिहार), जयपुर-लखनऊ(उत्तर प्रदेश), बीकानेर-देवरिया (उत्तर प्रदेश) के लिए 6574 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें-हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं और सत्ता पक्ष बौखला रहा हैः सीएम गहलोत

वहीं राजस्थान रोडवेज द्वारा भी प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि कोटपूतली से 151, कोटा से 108, श्रीमाधोपुर से 141 सहित कुल 400 प्रवासी श्रमिकों को बसों में बैठा कर उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचाया गया है. वहीं राजस्थान रोडवेज द्वारा आज तक 47 ट्रेनों के माध्यम से राजस्थान आने वाले 50 हजार 880 लोगों को विभिन्न जिलों से रेलवे स्टेशन और विभिन्न जिलों में उनके घर पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details