जयपुर. राजस्थान रोडवेज जहां कोविड-19 के दौर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तो अब रोडवेज के कुछ बड़े अधिकारी राजस्व को चूना भी लगा रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि रोडवेज प्रशासन की ओर से नियमित बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण रोडवेज को यात्री भार के साथ ही राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. रोडवेज के सबसे अधिक यात्री भार वाले दिल्ली रूट पर डीलक्स डिपो की ओर से मात्र 7 से 8 बसें भी चलाई जा रही हैं. इससे रोडवेज को आमदनी से अधिक नुकसान हो रहा है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन शुरू किया था. इसके बाद डीलक्स डिपो की ओर से मात्र 7 से 8 बसें दिल्ली रूट पर शुरू की गईं. अब धीरे-धीरे यात्री भार बढ़ने के बाद भी डीलक्स डिपो प्रशासन की ओर से बसों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है.
पढ़ें-मार्च 2021 में पूरा होगा जयपुर एयरपोर्ट का काम, यात्रियों को मिलेगा नया टर्मिनल 1