जयपुर.प्रदेश भर में राजस्थान रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ संचालित होंगी. राजधानी में रोडवेज मुख्यालय पर हुई बैठक में रोडवेज बसों के संचालन की नई समय सारणी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. इन बसों का संचालन 28 मई से नई समय सारणी के अनुसार किया जाएगा.
रोडवेज प्रशासन ने बसों के संचालन की समय सारणी जारी की है. राजस्थान रोडवेज के एमडी नवीन जैन के मुताबिक प्रदेश भर में संचालित हो रही रोडवेज बस सेवाओं के अलावा अब अन्य मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोडवेज द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही बस सेवाओं के अलावा चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जयपुर, अलवर-नगर-भरतपुर, हिंडोन-बयाना-भरतपुर, टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा, सवाई माधोपुर-टोंक, बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा मार्गों पर 28 मई से रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
नई समय सारणी के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन...
- चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
- बांसवाड़ा-चित्तौड़गढ़ दोपहर 1 बजे से प्रतिदिन
- चित्तौड़गढ़-जयपुर वाया किशनगढ़ सुबह 7 बजे से प्रतिदिन
- जयपुर-चित्तौड़गढ़ वाया किशनगढ़ दोपहर 1:45 बजे से प्रतिदिन
- अलवर-नगर-भरतपुर सुबह 9 बजे से प्रतिदिन
- भरतपुर-नगर-अलवर दोपहर 3 बजे से प्रतिदिन
- हिंडौन-बयाना-भरतपुर सुबह 7:15 बजे से प्रतिदिन
- भरतपुर-बयाना-हिंडोन दोपहर 4 बजे से प्रतिदिन
- टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा सुबह 7 बजे सोमवार से शुक्रवार
- सवाई माधोपुर-टोंक सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
- बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा सुबह 7:30 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार