राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोलंकी ने पहले कलयुग का भगवान बताया और अब गहलोत पर मढ़ दिया दलित विरोधी होने का आरोप - सचिन पायलट कैंप

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थक नेताओं का जुबानी हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम गहलोत को कलयुग का भगवान बताने वाले पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आज गहलोत पर स्वभाव के विपरीत काम करने का आरोप लगाया.

Rajasthan Politics, गहलोत पायलट कैंप में रार
वेद प्रकाश सोलंकी का गहलोत पर आरोप

By

Published : Jun 18, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लगातार सचिन पायलट और गहलोत कैंप के बीच वार पलटवार चल रहे हैं. इसी बीच विधायक वेद सोलंकी ने सरकार पर दलितों के काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने एससी/एसटी का मामला उठाते हुए कहा कि चाहे दूसरे प्रदेशों से राजस्थान में शादी कर आई बहूओं के जाति प्रमाण पत्र बनना हो या फिर 3 साल से चयनित बच्चों की नौकरी की बात या फिर अन्य मामले अब तक हल नहीं हो पा रहे हैं.

वेद प्रकाश सोलंकी के निवास पर आज अपनी मांग लेकर वह महिलाएं पहुंची जो कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बनने के चलते सिलेक्शन होने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं कर पा रही हैं, तो वहीं स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद सृजित करने की मांग को उठा रहे छात्र विधायक के पास पहुंचे.

अभ्यर्थियों ने लगाए ये आरोप

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा की हम ईडब्ल्यूएस के विरोध में नहीं हैं, लेकिन ईडब्ल्यूएस के कास्ट सर्टिफिकेट राजस्थान में बन रहे हैं, लेकिन एससी कैटेगरी की राजस्थान में शादी होकर आई बहुओं के जाति सर्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं, वसुंधरा राजे के समर्थन में बयान देने वाले सचेत हो जाएंः Satish Poonia

उन्होंने कहा कि इस मामले को राजस्थान विधानसभा में उठा चुके हैं. इस मामले में 70 विधायक अपनी बात लिख कर दे चुके हैं इसके बावजूद भी हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला वह केवल मीडिया में ही नहीं उठा रहे हैं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य सचिव तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन जब यहीं से सुनवाई नहीं हुई तो फिर क्या उम्मीद की जाए. सोलंकी ने कहा कि दलित मुख्य सचिव होने के बावजूद आज दलित बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details