राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर राजस्थान पुलिस की नकेल, चालान काटकर सरकार को दिया 2.60 करोड़ रुपए का राजस्व - लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन

लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से राजस्थान पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है. पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों ने सभी जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को बिल्कुल भी ना बख्शने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अब पूरे प्रदेश में चोरी-छिपे शराब बेचने वाले माफियाओं पर भी पुलिस नकेल कस रही है और एक्साइज एक्ट के तहत भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, jaipur news, corna virus
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर राजस्थान पुलिस की नकेल

By

Published : Apr 22, 2020, 3:40 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से राजस्थान पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है. पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों ने सभी जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को बिल्कुल भी ना बख्शने का आदेश दिया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर राजस्थान पुलिस की नकेल

जिसके चलते पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा लॉकडॉन का उल्लंघन करने वाले, सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले और वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही अब पूरे प्रदेश में चोरी-छिपे शराब बेचने वाले माफियाओं पर भी पुलिस नकेल कस रही है और एक्साइज एक्ट के तहत भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

बता दें, कि ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया की पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है और जो भी लोग लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में शराब माफिया एक्टिव हुए हैं. जिन पर सघन निगरानी रखी जा रही है और एक्साइज एक्ट के तहत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बीएल सोनी ने बताया की पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे तकरीबन 9 लाख 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने फील्ड में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को पूरी सुरक्षा के साथ और मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभाने के लिए प्रेरित भी किया है.

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई...

  • सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एफआईआर- 9
  • गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या- 253
  • प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 321
  • मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 6223
  • सीज किए गए वाहन- 3492
  • वसूला गया जुर्माना- 9 लाख 52 हजार रुपए


पढ़ेंः राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल विफल, सरकार के दावों पर भी उठे सवाल

वहीं, एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया, कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लेकर अब तक बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में वाहन जप्त किए गए हैं और इसके साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया है. साथ ही बीएल सोनी ने आमजन से घर में रहने की अपील करते हुए कोरोना की जंग में डटे हुए कोरोना वारियर्स का साथ देने की अपील की. बीएल सोनी ने कहा, कि कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और लोग घरों में रहेंगे तो जल्द ही राजस्थान कोरोना को जंग में हरा देगा.

बीएल सोनी ने बताया की लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में कार्रवाई करते हुए...

  • लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई एफआईआर- 1031
  • सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दर्ज की गई एफआईआर- 146
  • लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए लोग- 1652
  • प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार किए गए लोग- 7738
  • मास्क, सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने पर ईसी एक्ट में दर्ज प्रकरण- 94
  • शराब माफियाओं के खिलाफ एक्साइज एक्ट में दर्ज प्रकरण- 1000
  • एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए शराब माफिया- 1000
  • मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 173104
  • जप्त किए गए वाहन- 94637
  • वसूला गया जुर्माना- 2 करोड़ 60 लाख रुपए

    लॉकडाउन अवधि के दौरान अब तक राजस्थान पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व बटोरा गया है और पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में निरंतर जारी है. एडीजी क्राइम बीएल सोनी का कहना है, कि पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और सख्ती का असर देखने को मिलेगा. अब बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details