राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान एपिडेमिक एक्ट: पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से वसूला करोड़ों का जुर्माना - rajasthan news

राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला किया है. इसके साथ ही तकरीबन 20 हजार से अधिक वाहन अब तक सीज किए जा चुके हैं.

rajasthan epidemic act,  rajasthan police
राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई

By

Published : Dec 6, 2020, 9:20 PM IST

जयपुर.राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला किया है. इसके साथ ही तकरीबन 20 हजार से अधिक वाहन अब तक सीज किए जा चुके हैं. प्रत्येक थाने में दो स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करेंगी.

राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई

पढ़ें:Special : राजस्थान में दुष्कर्म के चौंकाने वाले आंकड़े...अक्टूबर तक 4497 महिलाएं हुईं शिकार

इसके साथ ही राजधानी जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना के लिए पूरे शहर में सघन नाकाबंदी की जा रही है और रात्रि कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं.

1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए पुलिस द्वारा विशेष नाकाबंदी और गश्त की जा रही है. जयपुर पुलिस और अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की कर चुकी है और 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

राजस्थान पुलिस की अब तक की कार्रवाई का विवरण

पूरे प्रदेश में पुलिस राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान काट रही है. पूरे प्रदेश में अब तक मास्क नहीं लगाने वाले कुल 352690 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले 14227 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वाले 652230 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कुल 1022300 लोगों के चालान काटे गए हैं.

अब तक पुलिस ने कुल 14 करोड़ 56 लाख 69 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसी प्रकार प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 31863 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एमवी एक्ट के तहत 1265150 लोगों का चालान काटा गया है. इसके साथ ही एमवी एक्ट के तहत 177073 वाहनों को सीज किया गया है. वहीं वाहन चालकों से 23 करोड़ 69 लाख 73769 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details