राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवंबर के पहले सप्ताह में होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन

राजस्थान में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है, आगामी दिनों में उनके लिए प्रदेश में रोजगार के नए मौके खुल सकते हैं. दरअसल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर पुलिस प्रशासन ने नंवबर में परीक्षा करवाना तय किया है. इसे लेकर गुरुवार को बैठक पुलिस मुख्यालय में रखी गई, जिसमें तय किया गया है कि 6, 7 और 8 नंवबर 2020 तक भर्ती परीक्षा करवाई जा सकती है.

जयपुर की खबर  jaipur news  राजस्थान की खबर  rajasthan news  राजस्थान की खबर  कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019  constable recruitment exam 2019  पुलिस मुख्यालय जयपुर  police headquarters jaipur
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख तय

By

Published : Sep 3, 2020, 10:17 PM IST

जयपुर.लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2019 की तारीखों का इंतजार कर रहे 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए पुलिस मुख्यालय से राहत देने वाली एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर गठित की गई समिति ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि का एलान कर दिया. नवंबर माह के पहले सप्ताह में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख तय

बता दें कि 5 हजार 300 से अधिक पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिसके लिए 17 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किया गया है. डीजीपी ने परीक्षा के लिए 6, 7 और 8 नवंबर की तारीख घोषित की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश भर में 9 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःसेना भर्ती रैली नागौर में ही करवाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल

मालूम हो कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी, जो कि चार चरणों में पूरी होगी. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक एजेंसी को भी हायर किया जा चुका है. जो बायोमेट्रिक सिग्नेचर और पेपर वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details