राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में राजस्थान पुलिस अकादमी चयनित, आरपीटीसी और पीटीसी किशनगढ़ को मिली ट्रॉफी - राजस्थान की खबर

देशभर के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में राजस्थान पुलिस अकादमी को चुना गया है. आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईपीएस अनिल कुमार टांक को सम्मानित किया.

राजस्थान पुलिस अकादमी, Rajasthan Police Academy
आरपीटीसी और पीटीसी किशनगढ़ को मिली ट्रॉफी

By

Published : Sep 4, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:57 PM IST

जयपुर. देशभर के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में राजस्थान पुलिस अकादमी को चयनित किया गया है. साथ ही आरपीटीसी और पीटीसी किशनगढ़ को ट्रॉफी मिली है. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी 2019-20 के विजेताओं का सम्मान किया गया.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2021 : जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी...22 में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय, 1 पर RLP का बोलबाला

ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) मुख्यालय में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार टांक को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. ट्रॉफी और स्क्रॉल के लिए 6 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है. इनमे आरपीए के निदेशक और एडीजी राजीव शर्मा शामिल हैं.

इसी प्रकार डिस्क और स्क्रॉल के लिए 3 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है. इनमें तत्कालीन निदेशक एवं एडीजी राजस्थान पुलिस अकादमी हेमंत प्रियदर्शी और तत्कालीन प्रिंसीपल आरपीटीसी किशनगढ़ अनिल कुमार टांक शामिल हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्वश्रेष्ठ होने पर सरकार के मंत्रियों ने भी इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details