जयपुर. राजस्थान में बाकी बची 3,848 पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है. यह चुनाव चार चरणों में होंगे. पहले चरण में 1,003 ग्राम पंचायतें और 9355 वार्डो पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 1028 ग्राम पंचायत और 9662 वार्ड पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 943 ग्राम पंचायत और 8661 वार्ड में चुनाव होगा. वहीं चौथे चरण में 874 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और 8290 वार्ड पंचों के चुनाव करवाए जाएंगे. इस तरीके से कुल 3848 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के चुनाव होंगे. वहीं 35,968 वार्डों में पंच चुने जाएंगे.
राजस्थान पंचायत उपचुनाव 2020 नाम वापसी और चुनाव चिन्ह अलॉटमेंट एक ही दिन
खास बात यह रहेगी कि इस बार नामांकनों की स्क्रूटनी, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह अलॉटमेंट एक ही दिन कर दिए जाएंगे. दरअसल, 16 नवंबर 2019 को सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचनाओं के पश्चात प्रभावित ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियां समय पर तैयार नहीं हो पाई. ऐसे में आयोग ने राज्य सरकार से दोबारा किए गए परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायतों को छोड़कर 11,341 में से 7,463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के आम चुनाव जनवरी और मार्च 2020 में करवा लिए गए.
3,861 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव पेंडिंग
वहीं 3,859 ग्राम पंचायतें राज्य सरकार की परिसीमन की अधिसूचनाओं से प्रभावित थी. जिसके कारण कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात भी इनके आम चुनाव समय पर नहीं करवाए जा सके. इसके अलावा जयपुर जिले की पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत बस्सी और जालोर जिले की पंचायत समिति सायला की ग्राम पंचायत थलवाड़ का कार्यकाल भी अगस्त महीने में समाप्त हो गया. इस तरह कुल 3,861 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव पेंडिंग हो गए थे.
इन पंचायतों को नगर पालिका क्षेत्र में किया गया शामिल
इसी बीच राज्य सरकार द्वारा नई नगर पालिकाओं के गठन से 3,861 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतों जिनमें अलवर जिले की 6 ग्राम पंचायतें लेकड़ी, कफनवाडा, लिली, मौजपुर, हसनपुर और लक्ष्मणगढ़. भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत सीकरी, दौसा जिले की ग्राम पंचायत मंडावरी, जयपुर जिले की ग्राम पंचायत बस्सी, जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत भोपालगढ़, बासनी खेड़ा. सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत बामनवास पट्टी कला और बामनवास खुर्द को पूर्ण या आंशिक रूप से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर लिए जाने के कारण यह पंचायतें नहीं रह गई हैं. अब वर्तमान में केवल 3,848 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव होने हैं.
पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप
बाकी बचे 17 पंचायतों का कार्यकाल अगले साल समाप्त होगा. इन चुनावों में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या को 1,100 की जगह 900 रखा गया है और मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में प्रदेश में मतदान बूथों की संख्या 20 से 25% तक बढ़ सकती है. इसके साथ ही मतदान के समय में एक घंटा बढ़ोतरी करते हुए मतदान का समय सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक रखा गया है. जिससे मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान कर सकें.
सरपंच पद के लिए आम चुनाव ईवीएम के जरिए
इस साल जनवरी में संपन्न हुए पंच सरपंचों की तरह इन 3848 ग्राम पंचायतों में भी सरपंच पद के लिए आम चुनाव ईवीएम के जरिए किए जाएंगे, जबकि पंच पद का निर्वाचन परंपरागत तरीके से ही मत पेटी और मत पत्र के माध्यम से करवाया जाएगा. इन 3848 ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 28 लाख 23 हजार 785 मतदाता हैं. जिनमें से 67 लाख 7 हजार 732 पुरुष, 61 लाख 15 हजार 989 महिला मतदाता और 74 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
पहला चरण:पहले चरण में 1003 ग्राम पंचायतें और 9355 वार्ड होंगे. इस चरण के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 19 सितंबर को नामांकन दाखिल होंगे. 20 सितंबर को इन नामांकनो की छटनी की जाएगी. नाम वापसी का अंतिम दिन भी 20 सितंबर को ही होगा और उसी दिन नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे. मतदान 28 सितंबर को होगा. पंच और सरपंच के परिणाम भी इसी दिन मतगणना के ठीक बाद 28 सितंबर को ही जारी हो जाएंगे जबकि उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को होगा.
दूसरा चरण:दूसरे चरण में 1028 ग्राम पंचायत और 9662 वार्ड हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 24 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी. उसी दिन 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया होगी और उसके ठीक बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और अभ्यर्थियों के नाम भी जारी कर दिए जाएंगे. 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक मतदान होगा और मतदान कि ठीक बात पंचायत मुख्यालय पर ही सरपंचों ओर पंचों के लिए मतगणना करवा ली जाएगी. उपसरपंच के चुनाव 4 अक्टूबर को करवाए जाएंगे.
पढ़ें:अलवर: सचिन पायलट के जन्मदिन पर बढ़ चढ़कर युवा कर रहे रक्तदान
तीसरा चरण:तीसरे चरण में 943 ग्राम पंचायतों और 8,661 वार्डों में चुनाव होगा. इनमें चुनाव के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 26 सितंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी. उसी दिन 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे से नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया होगी और उसके ठीक बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम भी जारी कर दिए जाएंगे. 6 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक मतदान होगा और मतदान के ठीक बाद 6 अक्टूबर को ही पंचायत मुख्यालय पर ही सरपंचों ओर पंचों की मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. उपसरपंच के चुनाव 7 अक्टूबर को करवाए जाएंगे.
चौथा चरण:इस चरण में 874 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और 8290 वार्ड पंचों के चुनाव करवाए जाएंगे. इनके चुनाव के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी. उसी दिन 1 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया होगी और उसके ठीक बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम भी जारी कर दिए जाएंगे. 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक मतदान होगा और मतदान के ठीक बात पंचायत मुख्यालय पर ही सरपंचों और पंच पदों पर मतगणना करवा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. उपसरपंच का चुनाव 11 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.