- राजस्थान विवि: यूजी विद्यार्थी हॉस्टल में प्रवेश के लिए आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे. हॉस्टल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश के आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी है. जबकि बैंक चालान और आवेदन की हार्ड कॉपी 16 फरवरी तक जमा करवाई जा सकेगी.
- कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला रहेंगे उदयपुर प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री 4 और 5 फरवरी को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मंत्री अजमेर डिस्कॉम के गेस्ट हाउस में संबंधित विभागों के समीक्षा बैठक लेंगे.
कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला - जैसलमेर में नहरी किसान आज करेंगे आंदोलन
जैसलमेर में नहरी किसान आज आंदोलन करेंगे. नहरों में पर्याप्त पानी को लेकर किसानों का यह आंदोलन है. किसान मोहनगढ़ क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर अंतिम छोर जीरो आरडी पर पड़ाव देंगे. किसानों का आरोप है कि नहरों पर पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.
- जयपुर में आज 67 सेशन साइट्स पर होगा वैक्सीनेशन
जयपुर जिले में गुरुवार को 67 अलग-अलग सेशन साइट्स पर फ्रंट लाईन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. बुधवार को ही एक लाख 77 हजार 340 वैक्सीन बुधवार को जयपुर पहुंची हैं.
- राष्ट्रपति कोविंद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की करेंगे यात्रा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार से सात फरवरी तक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की यात्रा करेंगे. राष्ट्रपति गुरुवार शाम बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. वे पांच फरवरी को बेंगलुरु के येलाहंका स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एरो इंडिया-21 के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- चौरी चौरा घटना के शताब्दी समारोह का उद्घाटन
चौरी चौरा की घटना को आज 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक चौरी चौरा घटना के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साल 1922 में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने चौरी चौरा में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इस घटना में 22 पुलिसकर्मी मारे गए थे.
चौरी चौरा घटना का शताब्दी समारोह - बजट सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. बता दें कि संसद के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है.
विश्व कैंसर दिवस दुनिया भर में कैंसर के वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस साल भी विश्व कैंसर दिवस मनाने की विशेष तैयारी की गई है. इस साल की थीम भी 'मैं हूं और मैं रहूंगा' है.
- हरियाणा में आज शाम 5 बजे तक 5 जिलों में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद
किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. आज शाम 5 बजे तक प्रदेश के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी. हरियाणा के कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर - IPL नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
IPL मैच के लिए आज से खिलाड़ियों की नीलामी शुरू की जाएगी. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आज आखिरी दिन है. नीलमी के दौरान प्लेयर एजेंट को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें.