राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज आएंगे जयपुर, प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आएंगे. इस दौरान वे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेंगे. बता दें, राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बाड़ा पदमपुरा में आयोजित किया जा रहा है. शिविर में कांग्रेस के विचारक पार्टी की रीति नीति, सिद्धांत और कल्चर को लेकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, आज दिया जाएगा आधुनिक चुनौतियों से सामना करने का प्रशिक्षण
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज कार्यकर्ताओं को आधुनिक चुनौतियों से सामना करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रुकेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 6 जिलों में आज हो सकती है बारिश
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, नागौर और झुंझुनू समेत कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है.
उदयपुर: ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज, 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3,896 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021) 27 और 28 दिसंबर 2021 को चार चरणों में होगी. ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज उदयपुर में भी आयोजित होगी. उदयपुर मुख्यालय पर 2 दिन में चार चरणों में 100 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें करीब 1 लाख 15 हजार 928 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.
जोधपुर : रीट की तरह ही ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा, 2 दिन में सवा लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
रीट की तरह ही ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है. जोधपुर में इस परीक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. आज इस परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है. दो दिन में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.