राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 27 दिसंबर 2021 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
न्यूज टूडे

By

Published : Dec 27, 2021, 7:05 AM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज आएंगे जयपुर, प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आएंगे. इस दौरान वे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेंगे. बता दें, राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बाड़ा पदमपुरा में आयोजित किया जा रहा है. शिविर में कांग्रेस के विचारक पार्टी की रीति नीति, सिद्धांत और कल्चर को लेकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

आज की बड़ी सुर्खियां

राजस्थान कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, आज दिया जाएगा आधुनिक चुनौतियों से सामना करने का प्रशिक्षण

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज कार्यकर्ताओं को आधुनिक चुनौतियों से सामना करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रुकेंगे.

राजस्थान कांग्रेस

मौसम अपडेट: राजस्थान के 6 जिलों में आज हो सकती है बारिश

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, नागौर और झुंझुनू समेत कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है.

मौमस अपडेट

उदयपुर: ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज, 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3,896 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021) 27 और 28 दिसंबर 2021 को चार चरणों में होगी. ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज उदयपुर में भी आयोजित होगी. उदयपुर मुख्यालय पर 2 दिन में चार चरणों में 100 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें करीब 1 लाख 15 हजार 928 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.

परीक्षा

जोधपुर : रीट की तरह ही ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा, 2 दिन में सवा लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

रीट की तरह ही ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है. जोधपुर में इस परीक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. आज इस परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है. दो दिन में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा

Indian Economic Association की वार्षिक कॉन्फ्रेंस आज से शुरू

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस 36 साल के लंबे अंतराल के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में आज से 29 दिसंबर 2021 को होगी. 3 दिन तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस में देश के जाने-माने अर्थशास्त्री भाग लेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन (Dr. Raghuram Rajan) को भी निमंत्रण भेजा गया है.

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन

PM Modi आज हिमाचल प्रदेश में पनबिजली परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PMO ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Himachal Pradesh Global Investors Meet) से लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के माध्यम से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. पीएम मोदी इस बैठक को आज संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ करेगा बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India) सतर्क हो गया है. इसे देखते हुए 27 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा COVID-19 स्थिति पर चर्चा होगी.

भारत निर्वाचन आयोग

COVID-19: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, एक्शन में केजरीवाल सरकार

राजधानी दिल्ली में COVID19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. बता दें, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

IND vs SA, 1st Test: पहले दिन इंडिया का जलवा, राहुल ने जड़ा शतक

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच खेल रही है. खेल के दूसरे दिन आज भारत 272 रन के आगे खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच अबतक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

केएल राहुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details