राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - todays petrol diesel price

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today,  Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Mar 14, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 7:13 AM IST

  • अलवर जिले की सभी मंडियां रहेंगी बंद
    अलवर जिले की सभी मंडियां रहेंगी बंद

प्रदेश के आह्वान पर अलवर जिले की सभी मंडियां रविवार को बंद रहेंगी. इससे लाखों, करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट
    बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी का मुख्य तौर पर फोकस बंगाल पर रहेगा. इससे पहले शनिवार देर रात तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.

  • केंद्रीय गृह मंत्री का असम दौरा
    केंद्रीय गृह मंत्री का असम दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह मरघेरिता और नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • जारी हो सकता है TMC का घोषणा पत्र
    जारी हो सकता है TMC का घोषणा पत्र

तृणमूल कांग्रेस आज नंदीग्राम दिवस के अवसर पर चुनावी घोषणा पत्र आज जारी कर सकती है. पार्टी पहले घोषणापत्र जारी करने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के चलते पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया था.

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे. वे यहां पर बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे.

  • रीवा में किसान नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायत
    रीवा में किसान नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायत

कृषि कानूनों के विरोध में आज रीवा में किसान महापंचायत होगी. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. राकेश टिकैत रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया में किसानों को संबोधित करेंगे.

  • सीएम शिवराज करेंगे डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात
    सीएम शिवराज करेंगे डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज आज भोपाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात करेंगे. सीएम शिवराज दिल्ली से लौटने के बाद सुबह डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात करेंगे.

  • वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर का मुरैना दौरा
    वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर का मुरैना दौरा

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

  • पूर्व मंत्री गोविंद सिंह करेंगे सत्याग्रह
    पूर्व मंत्री गोविंद सिंह करेंगे सत्याग्रह

भिंड जिले के गोहद बांध पर स्थानीय निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह आज वैसली बांध के अंदर सत्याग्रह करेंगे. गोहद शहर को पानी सप्लाई करने वाला एकमात्र बैसली डैम के इस साल मार्च में सूख जाने से शहर में पानी का संकट हो गया है.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला
    भारत और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी-20 का दूसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मेहमान इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details