राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 06 अप्रैल 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Apr 6, 2022, 6:59 AM IST

दो दिवसीय यूपी प्रवास पर राज्यपाल मिश्र

दो दिवसीय यूपी प्रवास पर राज्यपाल मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र आज से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. वे आज जयपुर से राजकीय विमान से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. उनका मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के दर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को जयपुर वापसी का कार्यक्रम है.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

गहलोत कैबिनेट की बैठक

गहलोत कैबिनेट की बैठक

सीएम अशोक गहलोत आज शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे. इस दौरान वे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं, बजट घोषणा सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

सीएस लेंगी सांभर लेक को लेकर बैठक

सीएस लेंगी सांभर लेक को लेकर बैठकसीएस लेंगी सांभर लेक को लेकर बैठक

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज सांभर लेक को लेकर बैठक लेंगी. इस दौरान सांभर लेक झील संरक्षण को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विचार होगा. साथ ही आज सीएस घर-घर औषधि, ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज और सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर भी बैठक लेंगी.

एसपी थप्पड़ प्रकरण में सुनवाई

एसपी थप्पड़ प्रकरण में सुनवाई

अजमेर जिला न्यायालय में आज एसपी को थप्पड़ मारने के प्रकरण में सुनवाई होगी. इस प्रकरण में आज कोर्ट में राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा की गवाही होगी.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 19 जिलों में लू का अलर्ट

राजस्थान के 19 जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और जालोर जिलों में उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है.

भाजपा मुख्यालय से निकाली जाएगी शोभा यात्रा

भाजपा मुख्यालय से निकाली जाएगी शोभा यात्रा

भाजपा का स्थापना दिवस आज है. राजस्थान में आज सुबह 8:30 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. यह दिन झंडा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आज सुबह 10 बजे भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे.

फसल बीमा में गलत आंकड़े मामला

फसल बीमा में गलत आंकड़े मामला

प्रधानमंत्री फसल बीमा में गलत आंकड़े प्रस्तुत कर किसानों को कम धनराशि दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने आज राज्य सरकार, केंद्र सरकार से 6 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा था.

CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन

CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन

एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन की तारीखों में बदलाव किए हैं. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Nta.ac.in पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUCET आवेदन पत्र आज से जारी किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मां स्कंतमाता अपने भक्तों पर पुत्र जैसा स्नेह बरसाती हैं. देवी स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

IPL 2022 14वां मुकाबला

IPL 2022 14वां मुकाबला

आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. खेल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details